बिस्किट खाने से ऑपरेशन टालने और फिर मरीज की मौत का मामला सामने आया है. ये मामला बल्लभगढ़ का है. पूरी घटना बीके अस्पताल में घटी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीके अस्पताल में भर्ती एक मरीज के लिए बिस्किट उसकी मौत का कारण बन गया. तिगांव निवासी एक युवक को पैर के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. संक्रमण ज्यादा फैलने के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन की तैयारी कर ली, लेकिन मरीज ने कुछ मिनट पहले बिस्किट खा लिया. इस कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया. गंभीर हालत में मरीज को देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों का आरोप है कि रेफर करने के बावजूद मरीज के परिजन उसे हड्डी रोग विभाग में ही छोड़कर चले गए. बृहस्पतिवार सुबह मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे आपातकाल विभाग में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव तिगांव निवासी जितेंद्र (32) कुछ समय पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था. पैर में लगी चोट का समय पर इलाज न होने के कारण संक्रमण फैल गया.