PUNJAB NEWS. जालंधर ईएसआई (ESI) अस्पताल में एक डॉक्टर ने एक व्यक्ति की सरेआम पिटाई कर डाली. पीड़ित व्यक्ति अपनी बेटी के इलाज के दौरान आए खर्च के बिलों पर साइन करवाने के लिए डॉक्टर के पास आया था. इसी दौरान दोनों में बहस हुई और गुस्से में आकर डॉक्टर ने तीमारदार की पिटाई कर डाली.

पीड़ित अमन कुमार ने बताया कि उनकी बेटी को ESI से पिम्स (पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) में रेफर किया गया था. पिम्स (PIMS) में ही उनकी बेटी का इलाज हुआ था. इलाज के दौरान जो खर्च आया था उसके बिलों को साइन कराने के लिए डॉक्टर हरिपाल सिंह के पास आया था, लेकिन उन्होंने उल्टे सीधे सवाल जवाब शुरू कर दिए.

‘मेरा नाम है चुलबुल पांडे’

पीड़ित के मुताबिक जब उसने डॉक्टर से उनका नाम पूछा तो आगे से वह कहने लगे कि उनका नाम है चुलबुल पांडे. इसके बाद डॉक्टर बहसबाजी और गाली गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आया. उसने सभी के सामने पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी. हालांकि इस पर डॉक्टर का कहना है कि उसने हाथ नहीं उठाया, केवल बहस हुई.