रायपुर। राजधानी में डॉक्टर के साथ मारपीट (doctor Beating) मामले में अब विरोध बढ़ने लगा है. इस मामले में राज्यपाल अनुसुइया उइके (Governor Anusuiya Uikey) और स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव (Minister TS Singhdeo) से शिकायत की गई है. IMA के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम ने जानकारी दी. राज्यपाल ने कहा दोषियों को चिन्हित कर दंड दिया जाए, ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसकी पुलिस स्तर (Police level investigation) पर सभी पहलुओं पर जांच की जाए.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) रायपुर का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा (Dr. Mahesh Sinha) और रायपुर अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल के नेतृत्व में राज्यपाल अनुसुइया उईके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मिले. दोनों को 4 सितंबर को घटित दुर्भाग्यजनक घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें राज्य महिला आयोग के ऑफिस में डॉ मनोज लाहोटी के साथ घटी अमानवीय घटना में उन्हें महिला आयोग चेयरमैन किरणमयी नायक के निजी सचिव अभिषेक सिंह ने एक बंद कमरे में बुरी तरह से मारा था.

हॉस्पिटल बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल ने चिकित्सकों की बातों को बहुत ध्यान से सुना और इस अमानवीय घटना के प्रति खेद और चिंता व्यक्त की. उनसे सनम्र निवेदन किया कि महिला आयोग न्यायालयीन परिसर है. वहां इस तरह की मारपीट की घटना कैसे और किसकी सह पर की गई. यह जांच का विषय है.  इस असामान्य घटना के दोषियों को चिन्हित कर दंड दिया जाए, ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.  न्यायालयीन परिसर में जाने से लोग डरें नहीं.

राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय में आवश्यक निर्देश जारी करेंगी.  घटना की जांच करवाएंगी राज्यपाल ने फोन पर गंभीर अवस्था में रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती डॉक्टर मनोज लाहोटी से बात की. उन्हें ढांढस बंधाया लगातार बारिश और खराब मौसम के बावजूद प्रतिनिधिमंडल के साथ शहर के 50 से अधिक चिकित्सक मौजूद थे.

सभी चिकित्सक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से मिलकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज लाहोटी के साथ हुई मारपीट की संपूर्ण दुर्घटना की जानकारी देने के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे. मंत्री टीएस सिंह देव ने सभी चिकित्सकों को बारी-बारी से सुना और इस गंभीर दुर्घटना के प्रति चिंता व्यक्त की. आश्वासन दिया कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसकी पुलिस स्तर पर सभी पहलुओं पर जांच की जाए, इसके लिए वह संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus