कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से निजी डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां, सड़क हादसे में घायल होने के बाद शुभम नाम के युवक को अस्पताल में एडमिट किया गया था। परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद भी युवक का इलाज किया जा रहा था। इस दौरान उन्हें युवक से मिलने नहीं दिया गया।
परिजनों ने किया हंगामा
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और दर्जनो की सँख्या में महिला व पुरुष अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर के ऊपर घोर लापरवाही लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया, घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान परिजनों ने डॉक्टर के स्टाफ द्वारा बॉडी न देने का आरोप डीएम व एसपी से की। उसके बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
READ MORE : ‘पूरी रिपोर्ट लेकर आएं…’, CM योगी ने चीफ इंजीनियर को फटकारा, कहा- ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
डॉक्टर ने मिलने नहीं दिया
पीड़ित परिजन ने डॉक्टर के ऊपर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि तीन दिनों से हम लोग डॉक्टर से पूछ रहे हैं, डॉक्टर द्वारा यही बताया जा रहा था कि वह अभी जिंदा है उसे आईसीयू में रखा गया है जबकि शुभम की मौत तीन दिन पहले ही हो चुका था, लेकिन डॉक्टर द्वारा हम लोगों को धोखा दिया जा रहा था और मिलने भी नहीं दिया जा रहा था।
READ MORE : मौत आई और ले गईः सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने रौंदा, उखड़ी सांसें, जानिए कब और कैसे हुआ हादसा…
हालांकि अक्सर आरोप लगता हैं कि अस्पताल में आए दिन डॉक्टरों की घोर लापरवाही का मामला सामने आ रहा है लेकिन स्वास्थ्य महकम्मा हाथ पर हाथ धरे बैठा है। स्वास्थ्य प्रशासन क्यों करवाई नही कर रहा, यह बड़ा सवाल स्वास्थ्य विभाग के ऊपर भी खड़ा हो रहा है। अगर बात करें तो मरीजों को सुविधा के नाम पर बहुत कुछ बताया जाता है लेकिन ना तो अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था है ना कोई सुविधा है मरीज के साथ पैसा वसूल किया जाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें