संतोष गुप्ता. जशपुर. जिले मे कुछ डॉक्टरों की वजह से स्वास्थ्य सुविधा बदहाल है. समय पर डॉक्टरों के अस्पताल नहीं पहुंचने और अधिकांशतः के अस्पताल से नदारद रहने की वजह से मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर फरसाबहार विकासखंड के तपकरा में आयुष विभाग द्वारा स्पेशलिटी क्लिनिक संचालित है. इस क्लिनिक में पदस्थ डॉक्टर को हर माह 50 हजार रुपये वेतन मिलता है, लेकिन लोगों की शिकायत है कि डॉक्टर रवि शंकर सिंह अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर नहीं हैं. क्लिनिक के खुलने का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक है, लेकिन डॉक्टर हमेशा गायब रहते हैं. कभी आते भी हैं, तो समय पर नहीं आते. क्लिनिक में पदस्थ फार्मासिस्ट ने जब डॉक्टर को बताया कि कुछ लोग आए हुए हैं, इसके बाद भी वे 3 घंटा लेट दोपहर 12 बजे क्लिनिक पहुंचे. डॉक्टर के क्लिनिक में नहीं होने की जानकारी जब जिला आयुर्वेद अधिकारी को दी गई तो उन्होंने नोटिस जारी करने की बात कही है.