नई दिल्ली. जल्द ही डॉक्टर और नर्स एक से दूसरे Aiims में अपनी तैनाती ले सकेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कर्मचारियों के स्थानांतरण को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है जिस पर सभी Aiims से सलाह मांगी है. इस पर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे लेकिन पहली बार मंत्रालय ने इसे प्रस्ताव का स्वरूप दिया है.
प्रस्ताव में मंत्रालय ने कहा है कि किसी Aiims में कार्यरत कोई कर्मचारी अगर किसी दूसरे एम्स जाकर अपनी सेवाएं देना चाहता है तो उसे यह अधिकार दिया जा सकता है. हालांकि इसे तकनीकी इस्तीफा माना जाएगा और छुट्टियों से लेकर अन्य भत्ते तक कार्यरत संस्थान के अधीन लागू होंगे. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है. कि यह प्रस्ताव नए एम्स के लिए है, लेकिन दिल्ली Aiims, चंडीगढ़ पीजीआई और पुडुचेरी जेआईपीएमईआर के कर्मचारी भी इसका हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि नई दिल्ली स्थित एम्स के संकाय एसोसिएशन ने विरोध जताया है.