होशंगाबाद. सरकारी अस्पताल को साइलेंस जोन की श्रेणी में रखा जाता है लेकिन सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर इस दावे की धज्जियां उड़ाने में लगे रहते हैं.
ताजा मामला होशंगाबाद जिला अस्पताल का है. जहां, गणतंत्र दिवस पर अयोजित कार्यक्रम के बाद रंगारंग कार्यक्रम होने लगा. इसमें डॉक्टर सहित स्टाफ ने जमकर ठुमके लगाये. ट्रामा सेंटर और ऑपरेशन थियेटर के नीचे आयोजित इस कार्यक्रम में डीजे की कर्कश आवाज़ ने मरीजों की सांसे ऊपर नीचे कर दी. मामले का वीडियो उजागर होने के बाद अब अधिकारी अस्पताल को नोटिस देने की बात कर रहे हैं. जब कुछ मरीज इसकी शिकायत लेकर डॉक्टर्स के पास पहुंचे तो उन्हें डांट-डपटकर वापस कर दिया गया. बिना रोक-टोक दोपहर 3 बजे तक डीजे पर धूम धड़ाका होता रहा. इस आयोजन की सीएमएचओ डॉ.पीके चतुर्वेदी से भी किसी तरह की अनुमति नहीं ली गई थी. सीएस डॉ.सुधीर डेहरिया ने एक बार फिर से इस आयोजन को कराने का निर्णय ले लिया. सीएमएचओ डॉ.पीके चतुर्वेदी ने बताया कि उनके पास डॉक्टरों के गेट-टू-गेदर की जानकारी थी. इसके अतिरिक्त चेयर गेम की जानकारी थी लेकिन इस डीजे और तेज संगीत बजाने को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं थी.
अस्पताल स्टाफ की हरकतों को देखिए इस वीडियो में.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5Bi-60qwyDc[/embedyt]