दिल्ली. देश में सरकारी अस्पतालों की हालत किसी से छिपी नहीं है. ऐसे ही यूपी की राजधानी लखनऊ के नामी सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने वो कारनामा किया कि मरीजों की रूह कांप गई.
राजधानी लखनऊ के मशहूर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हास्पिटल के एमबीबीएस छात्रों और संविदा कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने एख दूसरे को जमकर धुना. कुछ घंटों के लिए तो अस्पताल जंग का मैदान बन गया. कई घंटों तक अस्पताल में कामकाज ठप रहा.
किसी छोटी सी बात पर मेडिकल छात्रों और संविदा कर्मचारियों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौच से होते हुए मारपीट तक पहुंच गई. छात्रों ने शीशा तोड़ा फिर कर्मचारियों को पीटा. कर्मचारियों के हाथों, पैरों और चेहरों पर चोटें आई हैं. बाद में संस्थान प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया.