रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के सरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बीएमओ डॉ. जयंत टोप्पो के खिलाफ अस्पताल में ही पदस्थ आधा दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है. डॉक्टरों ने डॉ. टोप्पो के खिलाफ सीएमएचओ को शिकायतों का पुलिंदा सौंपा है.

शिकायत करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि बीएमओ डॉ जयंत टोप्पो नियम विरुद्ध कार्य करने दबाव बनाते हैं. इसके अलावा जीवनदीप समिति की राशि को नियम विपरीत कार्य कर घपला कर रहे हैं. बीएमओ के व्यवहार और कार्यशैली से नाराज डॉक्टरों ने सीएमएचओ डॉ. त्रिलोकी नाथ धृतलहरे से सरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाने के साथ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

सीएमएचओ डॉ. त्रिलोकीनाथ महिंगेश्वर ने बताया कि बीएमओ के खिलाफ शिकायत मिली है. मामले में जांच कराने टीम गठित की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएगा इसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.