राकेश कनौजिया, बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर सौ शैय्या चिकित्सालय के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है. एक घायल महिला के इलाज के दौरान परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाथापाई की थी. जिसके बाद डॉक्टर परिजनों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. वहीं इलाज के लिए मरीज परेशान हो रहे है.

दरअसल 19 मई को सुबह 9 बजे महिला एक बस से गिर गई थी. जिसकों इलाज के लिए वाड्रफनगर सौ शैय्या चिकित्सालय लाया गया था. जहां महिला का इलाज किया जा रहा था. उसी दौरान परिजनों ने एक डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और डॉक्टर से हाथापाई करने लग गए थे. जिसके बाद घायल महिला को परिजन निजी वाहन से अंबिकापुर ले जा रहे थे. तभी रास्ते में महिला की मौत हो गई थी.

मामले को लेकर डॉक्टरों ने वाड्रफनगर थाने में पहुंचकर परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद परिजनों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए है.

डॉक्टरों के हड़ताल के चलते अस्पताल के सभी मरीजों की छुट्टी कर दी गई है. जिनकी हालत नाजुक थी उन्हें रेफर कर दिया गया है. लेकिन यहां आने वाले मरीज परेशान हो रहे है. इधर-उधर भटक रहे है. इसके बावजूद भी डॉक्टर हड़ताल पर बने हुए है. अब इस अस्पताल परिसर में एक चपरासी के अलावा कोई और नहीं दिखाई दे रहा है.

 

देखें वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=L6cMDrh4DZQ[/embedyt]