दिनेश शर्मा, सागर। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। आये दिन प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में व्याप्त अराजकता की खबरें आते रहती है। ताजा मामला सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) का है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मासूम बच्चों की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही सामने आई है। यहां मासूम बच्चों का प्लास्टर उनके माता-पिता से कटवाया जा रहा है। वहीं मामला सामने आने के बाद बीएमसी अधीक्षक अब जांच की बात कर रहे हैं।
दरअसल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो वायरवल हुआ है। वीडियो में एक माता-पिता अपने मासून बच्चे का खुद चाकू लेकर उसके पैर का प्लास्टर काट रहे थे। माता-पिता अस्पताल की गैलरी में बैठकर अपने मासूम बच्चों के पैर पर बंधे प्लास्टर आरी से काटते हुए दिख रहे हैं। यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है।
वहीं मामले में अस्पताल प्रबंधन लीपापोती भी करने लगा। बीएमसी अधीक्षक डॉ. एसके पिप्पल ने कहा कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो यह गलत है। माता-पिता से प्लास्टर नहीं कटवाया जाना चाहिए। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक