गोंडा. जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां इमरजेंसी में इलाज कराने के लिए आए मरीज और उसके परिवार के सदस्य पर डॉक्टरों और कर्मचारियों ने लात-घूंसे बरसाए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, डॉक्टरों का दावा है कि पहले मरीज के परिवार वालों ने उनके साथ मारपीट की थी.
बता दें कि सरताज अहमद नाम का मरीज ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या को लेकर सोमवार की रात इमरजेंसी में पहुंचा. जहां इलाज में देरी होने की वजह से विवाद शुरू हो गया. विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि मारपीट जैसी स्थिति बन गई.
वहीं मामले को लेकर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर का कहना है कि सोमवार की रात को कुछ गंभीर मरीज इमरजेंसी में आए थे. सभी स्वास्थ्यकर्मी उनके उपचार में जुटे थे. विवाद करने वाले लोग जल्दी बीपी मापने का दबाव बना रहे थे. थोड़ी देर होने पर मारपीट करना शुरू कर दी. इसके बाद इमरजेंसी के अन्य डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें धकेल कर इमरजेंसी से बाहर करने की कोशिश की, ताकि अन्य गंभीर मरीजों के उपचार में बाधा न आए.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक