नुआपाड़ा: नुआपाड़ा जिले के खरियार पशु अस्पताल में कोबरा का ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी गई. यह ऑपरेशन नुआपाड़ा जिले के पशु चिकित्सा इतिहास में अपनी तरह का पहला मामला है. लाल सहेदपाड़ा में सड़क पार करते समय एक वाहन ने इस सांप को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद, यह कोबरा स्थानीय पत्रकार के घर के सामने आकर गिर गया. पत्रकार ने सांप को बचाया और इलाज के लिए खरियार पशु अस्पताल ले गए.
पशु चिकित्सा विभाग के लक्ष्मीकांत भोई ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित निकाला. खरियार पशु चिकित्सा अधिकारी सतीश केशरी बेहरा ने तुरंत सांप का इलाज शुरू किया. यह नुआपाड़ा के पशु चिकित्सा इतिहास में पहली बार था जब एक जहरीले कोबरा का ऑपरेशन किया गया. सांप के शरीर पर दो स्थानों पर ऑपरेशन किया गया और 11 टांके लगाए गए.
इस जहरीले सांप को निगरानी के लिए खरियार पशु अस्पताल में रखा गया है. पशु चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि सांप तीन से चार सप्ताह में पूरी तरह ठीक हो जाएगा, जिसके बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया जाएगा.