बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मृत बच्चे को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन के दौरान एक महिला का पूरा यूटरस ही निकाल दिया गया. बताया जा रहा है अब महिला कभी मां नहीं बन सकती. इसकी शिकायत महिला के परिजनों ने जिलाधिकारी से की है.
यह मामला तब सामने आया जब महिला के पति ने शिकायत की कि उनकी पत्नी गर्भवती थी और अल्ट्रासाउंड से पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी है. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि मृत बच्चे को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन की जरूरत है. पति ने अपनी पत्नी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने मृत बच्चे को निकालने के बजाय पूरा यूटरस ही निकाल दिया. इससे महिला की स्थिति गंभीर हो गई और डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – नर्स को जबरदस्ती कमरे में ले गए दो वार्ड बॉय, बाहर से किया लॉक, फिर डॉक्टर रातभर नोचता रहा जिस्म
DM ने दिए जांच के आदेश
महिला के परिजनों का आरोप है कि इस लापरवाही की वजह से उनकी पत्नी अब कभी मां नहीं बन सकेगी. उन्होंने पुलिस और डीएम को इस मामले की शिकायत दी है. डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. पीड़ित पति ने डीएम से डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक