रायपुर. प्रस्तावित एनएमसी बिल के विरोध में प्रदेश भर के डाक्टर्स लामबंद हो गए हैं. इंडियन मेडिकल एसोसियेशन, चिकित्सा छात्र संघ, जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, शासकीय चिकित्सक संघ, चिकित्सा शिक्षक संघ कल २ अप्रैल को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 1० से 11 बजे तक अपने अपने स्थानों मे धरना प्रदर्शन करेगा.

ये डाक्टर्स अपने-अपने जिलों के कलेक्टर को प्रस्तावित एनएमसी बिल के विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा को छोड़कर बाक़ी सभी चिकित्सकीय कार्य स्थगित रहेंगे. सरकार द्वारा बार बार ध्यान आकर्षित किये जाने के बाद भी गंभीरता से कोई ध्यान नहीं दिये जाने पर यह क़दम उठाना पड़ रहा है. आवश्यक होने पर आंदोलन का विस्तार किया जा सकता है. जिससे आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं के प्रभावित होने की संभावना है. इस बारे में एनएमसी बिल आंदोलन के संयोजक डा. महेश सिन्हा औऱ आईएमए, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डा. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि डाक्टर्स अब इस मुद्दे को लेकर हरसंभव संघर्ष करने के मूड में हैं.