रायपुर. पिछले दिनों डॉ. राकेश गुप्ता, वरिष्ठ ENT विशेषज्ञ के पास इलाज के लिए पहुंचे 30 वर्षीय युवक के इलाज के बाद अनुभवों को साझा करते हुए चिकित्सा जगत के मानक सिद्धांतों को फिर से रेखांकित किया है. 5 महीने की विस्तृत हिस्ट्री के अनुसार बिना हेलमेट दोपहिया सवार ये युवक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गया था. एक्सीडेंट में युवक की दाईं आंख के निचले हिस्से में रोड किनारे लगे हुए लेमन ग्रास की सुखी टहनियां घुस गई थी. जिसे प्राथमिक उपचार में निकालकर डॉक्टर ने कटी हुई चमड़ी के घाव पर टांके लगा दिए.
इसके बाद दाई आंख के नीचे के घाव से लगातार मवाद बहने की तकलीफ के कारण ही क्रमशः कुछ दिनों के अंतराल में नाक का दूरबीन से आंसू की थैली और उसके बाद इन्फेक्शन की आशंका होने पर साइनस दूरबीन ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद भी वांछित लाभ ना होने के बाद अन्य शहरों के विशेषज्ञों की राय लेने के बाद वरिष्ठ कान नाक गला विशेषज्ञ डॉ राकेश गुप्ता के पास युवक के परिजन परामर्श के लिए आए.
विस्तृत घटनाक्रम की पूछताछ, पूर्व इलाज के रिकॉर्ड परीक्षण और जांच के बाद डॉ. राकेश गुप्ता ने साइनस का आवश्यक सीटी स्कैन परीक्षण कराया. जिसमें उन्हें दाएं आंख और साइनस में गंभीर संक्रमण और नाक की संक्रमित झिल्ली के बीच में कुछ बाहरी तत्व फंसे होने की आशंका के बाद साइनस के दूरबीन से ऑपरेशन की सलाह दी गई. नाक का दूरबीन ऑपरेशन करते हुए लेमनग्रास की 3 से 4 इंच लंबी धंसी हुई सुखी टहनियां दाई आंख के निचले तल और मुख्य साइनस से होते हुए दिमाग की सतह के पास से सफलतापूर्वक निकाली गई. करीब डेढ़ घंटे चले इस ऑपरेशन को डॉ. राकेश गुप्ता सहयोगी स्टाफ राजू वर्मा, सावित्री साहू और जितेंद्र साहू सहित विषचेतना विशेषज्ञ डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही. युवक मरीज को 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब वह पूर्णतः स्वस्थ हो जाएगा. चिकित्सा जगत में सड़क दुर्घटना से आंख के निचले हिस्से से साइनस में बाहरी वस्तुओं के फंसे होने का यह अनोखा बिरला केस है.
डॉ. राकेश गुप्ता ने इस दुर्लभ केस के अनुभव में मरीज की सड़क दुर्घटना के दौरान विस्तृत घटनाक्रम, आंख और नाक के संबंधित लक्षण वांछित रेडियोलॉजिकल जांच और मरीजों का इलाज के बाद निमित्त फॉलो अप के साथ को चिकित्सा अनुशासन में फिर से रेखांकित किया है चिकित्सा व्यवसाय में निरंतर अध्ययन और सभी चिकित्सा विभाग के सभी सहयोगियों से अनुभव साझा होने पर ही इलाज की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती है. इससे मानवीय भूल की संभावनाएं न्यूनतम हो जाती हैं. डॉ. राकेश गुप्ता ने अपने इस अनोखे अनुभव को कान नाक गला विशेषज्ञ के छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय ग्रुप में भी अनुभव के नाते शेयर किया है.
इसे भी पढ़ें : बीमार बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे पूर्व सांसद रामविचार नेताम, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने के लिए करें क्लिक