हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन करके एक मासूम बच्ची की जान बचा ली है. बच्ची की सांस नली में दो माह से कील फंसी थी. बच्ची के उम्र करीब तीन साल बताई जा रही है. जिसके सांस नली में दो महीने से एक कील फंसी हुई थी. जिसके चलते बच्ची के सीने में दर्द हो रहा था.

इसे भी पढ़े ः थाने के स्टॉक रूम में हुआ जोरदार विस्फोट, फट गई दीवार, दहल गए कई इलाके

दरअसल, झाबुआ के नानापुर गांव में रहने वाली बच्ची के माता-पिता ने छाती में दर्द की परेशानी को लेकर झाबुआ के सरकारी हॉस्पिटल में बच्ची को दिखाया था. जिसके बाद वहां से बच्ची को इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन कराया तो पता चला कि बच्ची के सांस नली में कील घुसी हुई है. जिसे डॉक्टरों ने दूरबीन पद्धति से सफलतापूर्वक बाहर निकाला.

इसे भी पढ़े ः MP के दो जिलों में लोकायुक्त ने की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए कई अधिकारी पकड़ाए

महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल की ईएनटी विभाग अध्यक्ष डॉ यामिनी गुप्ता ने बताया कि बच्ची का सीटी स्कैन करवाया गया था और वर्चुअल ब्रोंकोस्कॉपी की तो पता चला कोई कील जैसी वस्तु सांस नली में फंसी हुई है. जिसके कारण बाए फेफड़े में हवा नहीं आ पा रही थी, जिसके कारण फेफड़े चिपक गए थे और उसमें मवाद भी जम गया था. हालांकि डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक उस कील को निकाल लिया है. फिलहाल बच्चे के गले में या कील कैसे फंसी यह बच्चे के मां बाप को भी नहीं पता है.

इसे भी पढ़े ः सावन के पहले सोमवार पर CM शिवराज ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली के लिए की कामना