हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो ने अस्पताल की व्यवस्था और सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। वीडियो में डॉक्टर अंधेरे में, जी हां पूरे अंधेरे में। मोबाइल की टॉर्च के सहारे मरीज का इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये हालात देखकर बड़े अस्पतालों की तैयारी और व्यवस्थाओं पर सीधा सवाल खड़ा हो रहा है।
READ MORE: ‘मध्यप्रदेश की संपत्ति बेचकर अय्याशी कर रही सरकार…’, जीतू पटवारी का BJP पर तीखा हमला, बोले– रोजाना 165 करोड़ का लिया जा रहा कर्ज, SIR पर भी साधा निशाना
यह वीडियो अस्पताल की ओपीडी का बताया जा रहा है, जहां बिजली गुल होते ही पूरा कमरा काला अंधेरा हो गया। न इन्वर्टर चला, न बैकअप लाइट और डॉक्टर मजबूरी में फोन की टॉर्च जलाकर इलाज करते दिखाई दिए। वहां मौजूद अन्य मरीज भी अंधेरे में परेशान होते रहे। वीडियो सामने आते ही लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर करोड़ों के बजट वाले इस अस्पताल में बेसिक बिजली बैकअप तक क्यों नहीं है? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक गरीब महिला का इलाज टॉर्च के सहारे किया जा रहा है। मरीजों का कहना है कि उन्होंने शिकायत की, लेकिन नर्सिंग स्टाफ और प्रशासन ने सुनवाई तक नहीं की। इस दौरान कई मरीज लाइन छोड़कर बाहर निकलते दिखे, क्योंकि न कोई रोशनी थी, न कोई व्यवस्था।
READ MORE: इंदौर में अतिप्राचीन रणजीत हनुमान जी की प्रभात फेरी कल, ड्रोन और 300 CCTV से चौकस पुलिस, 4 जोन में 600 जवानों की तैनाती
एमवायएच अधीक्षक अशोक यादव ने स्वीकार किया कि वीडियो असली है और यह बुधवार सुबह का ही है। उनका कहना है कि एमपीईबी द्वारा कैंसर अस्पताल ब्लॉक में तकनीकी कार्य के चलते कुछ मिनटों के लिए बिजली गई थी। लेकिन सवाल यह है कि अगर बिजली कुछ ही मिनटों के लिए गई थी… तो फिर ओपीडी में अंधेरा क्यों छा गया? अस्पताल का बैकअप सिस्टम आखिर गया कहां?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



