चंडीगढ़ । मरीजों के सामने आए दिन यह बड़ी समस्या होती है कि डॉक्टरों द्वारा लिखी गई पर्ची साफ अक्षरों में नहीं लिखी जाती है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है। इस बारे में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। अब डॉक्टरों द्वारा लिखे गए पर्चे साफ और स्पष्ट होने चाहिए। कोर्ट ने कहा है कि सभी मेडिकल पर्चे और जांच रिपोर्ट, चाहे सरकारी अस्पताल में हों या प्राइवेट, साफ अक्षरों में लिखे जाने चाहिए।
बेहतर होगा कि ये कैपिटल अक्षरों में हों या फिर टाइप किए हुए या डिजिटल रूप में दिए जाएं। कोर्ट ने यह भी कहा कि मरीजों को अपनी बीमारी और इलाज के बारे में जानने का हक है। यह उनके जीवन के अधिकार (अनुच्छेद 21) का एक अहम हिस्सा है। कोर्ट ने नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से भी कहा है कि वह मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को साफ लिखावट के बारे में सिखाए।

कैपिटल अक्षर में लिखें डॉक्टर
हाईकोर्ट ने कहा है कि जब तक कंप्यूटर से पर्ची लिखने का सिस्टम पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता, तब तक सभी डॉक्टर कैपिटल अक्षरों में ही पर्चे लिखें। राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश, स्टेट मेडिकल कमीशन के साथ मिलकर डॉक्टरों को जागरूक करें। इसके लिए वे जिले स्तर पर सिविल सर्जन की निगरानी में मीटिंग करें। अदालत ने यह भी कहा है कि कंप्यूटर से पर्चे लिखने के सिस्टम को लागू करने के लिए सरकार को एक नीति बनानी चाहिए। अगर क्लीनिक या डॉक्टरों को वित्तीय मदद की जरूरत हो, तो वह भी दी जानी चाहिए।
- पंजाब में राहत कार्य जोरों पर : पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ितों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए, 77 राहत शिविरों में 4729 लोगों को मिला आश्रय
- लॉन्ग ड्राइव में मौत का सफर: दोस्त की गर्लफ्रेंड ने जमकर पिलाई शराब, फिर कत्ल कर नहर में फेंकी लाश, धंधे में नुकसान हुआ तो…
- PM मोदी से झगड़े के बाद अब क्वाड शिखर सम्मेलन में भारत नहीं आएंगे ट्रंप, नोबेल पुरस्कार को लेकर हुई थी बहस
- जालंधर : आदमपुर हवाई अड्डे से 3 सितंबर तक सभी उड़ानें रद्द
- सिख समुदाय के खिलाफ टिप्पणी को लेकर फंसे राहुल गांधी, MP/MLA कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में दी चुनौती