चंडीगढ़ । मरीजों के सामने आए दिन यह बड़ी समस्या होती है कि डॉक्टरों द्वारा लिखी गई पर्ची साफ अक्षरों में नहीं लिखी जाती है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है। इस बारे में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। अब डॉक्टरों द्वारा लिखे गए पर्चे साफ और स्पष्ट होने चाहिए। कोर्ट ने कहा है कि सभी मेडिकल पर्चे और जांच रिपोर्ट, चाहे सरकारी अस्पताल में हों या प्राइवेट, साफ अक्षरों में लिखे जाने चाहिए।
बेहतर होगा कि ये कैपिटल अक्षरों में हों या फिर टाइप किए हुए या डिजिटल रूप में दिए जाएं। कोर्ट ने यह भी कहा कि मरीजों को अपनी बीमारी और इलाज के बारे में जानने का हक है। यह उनके जीवन के अधिकार (अनुच्छेद 21) का एक अहम हिस्सा है। कोर्ट ने नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से भी कहा है कि वह मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को साफ लिखावट के बारे में सिखाए।

कैपिटल अक्षर में लिखें डॉक्टर
हाईकोर्ट ने कहा है कि जब तक कंप्यूटर से पर्ची लिखने का सिस्टम पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता, तब तक सभी डॉक्टर कैपिटल अक्षरों में ही पर्चे लिखें। राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश, स्टेट मेडिकल कमीशन के साथ मिलकर डॉक्टरों को जागरूक करें। इसके लिए वे जिले स्तर पर सिविल सर्जन की निगरानी में मीटिंग करें। अदालत ने यह भी कहा है कि कंप्यूटर से पर्चे लिखने के सिस्टम को लागू करने के लिए सरकार को एक नीति बनानी चाहिए। अगर क्लीनिक या डॉक्टरों को वित्तीय मदद की जरूरत हो, तो वह भी दी जानी चाहिए।
- Korba-Raigarh News Update : शावकों के साथ कुंए में गिरा जंगली सुअर… तेलंगाना में मिली लापता नाबालिग और महिला… अधेड़ ने एक साथ गटक लिया 15 टेबलेट, अस्पताल दाखिल… रेलवे लाइन और स्टेशन से वायर समेत साढ़े 3 लाख का सामान चोरी… जब्त धान को बेचने वाले किसान पर FIR दर्ज
- बक्सर थर्मल प्लांट में वेतन विवाद खत्म, काम पर लौटे मजदूर, 7 दिनों में मिलेगा एक माह की बची सैलरी, अन्य मांगों पर भी बनी सहमति
- इंदौर दूषित पानी कांड: शासन ने माना 24 मौतों में से 15 गंदे पानी से, MGM कॉलेज के Death Analysis रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, 5 माह का बच्चा भी बना शिकार
- पटना में आज दो जगह नितिन नवीन का पारंपरिक भोज, सीएम नीतीश से लेकर कार्यकर्ताओं तक को न्योता
- गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जबरदस्तेत तेजी: FIIs की बिकवाली, DIIs ने संभाला मोर्चा


