अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शनिवार को आयकर विभाग (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है. शहर में टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई. आयकर विभाग के अब तक की जांच में 100 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी के दस्तावेज मिले है. अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है. करोड़ों की जमीनों का सौदा संघवी और मंत्री बंधुओं ने डायरियों में कर दिया. इस टीम में 105 अधिकारी शामिल हैं. सुबह से 10 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.
इसके अलावा काली कमाई को खपाने के लिये ज्वेलरी और रियल एस्टेट कारोबारियों का गठजोड़ बनाया. 25 करोड़ से ज्यादा की बेनामी दस्तावेज की ज्वेलरी अभी तक की कार्रवाई में मिली. प्रॉपर्टी खरीदी में दस्तावेज इस्तेमाल करने रखा जाता था. कर्मचारियों को मासिक वेतन पर रखा गया था. एक दर्जन कर्मचारियों के नाम बेनामी प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ मिले है. रियल एस्टेट से संबंध रखने वाले टीनू सांघवी कांग्रेस नेता पंकज सांघवी और विवादास्पद बिल्डर सुरेंद्र सांघवी के भाई हैं.
जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे से आयकर विभाग ने दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़ और इंदौर के तमाम 10 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है. टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे है. विभाग ने सुबह आठ बजे से शहर के तमाम ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की. टीनू संघवी का जवाहर मार्ग पर संघवी कंस्ट्रक्शन का आफिस है. टीनू संघवी के अलावा सुमित मंत्री और एचडी वायर्स के ठिकानों पर भी आईटी विभाग का छापा पड़ा है. इसके अलावा रजत ज्वैलर्स पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है.
बता दें कि पिछले दिनों भी विभाग द्वारा रियल स्टेट फर्म के विभिन्न ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी. दिल्ली, लखनऊ, गुड़गांव, चंडीगढ़ सहित देशभर में कंपनी के ऑफिस और अधिकारियों के घर सहित 45 ठिकानों पर एक साथ डाली गई. इस रेड में आयकर विभाग ने करोडों रुपये की राशि जब्त की थी. इनमें से एक शीर्ष अधिकारी के घर से 1.5 करोड की राशि जब्त की गई थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक