हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर इलाके से डोडा और अफीम के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार हुई है. महिलाओं के कब्जे से 38 किलो डोडा और 10 किलो अफीम बरामद किया है. पुलिस ने कांशीराम नगर निवासी शोभा सोलानी और किरण चंदानी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. राजेन्द्र नगर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर के मुताबिक, सोमवार रात 11 बजे सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में कांशीराम नगर निवासी शोभा सोलानी और किरण चंदानी को नाम की दो महिलाओं से 38 किलो डोडा और 10 किलो अफीम बरामद किया गया है. दोनों ही महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस की कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है. महिलाओं का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं थी के नशीला पदार्थ है. कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति ने ट्रक से छोड़कर गया था. फिलहाल महिलाओं से पूछताछ की जा रही है.
एसएसपी का खुलासा, मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
अफीम डोडा तस्करी मामले में एसएसपी अजय यादव ने खुलासा किया. एसएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का 50 वाला मामला है. पुलिस के गुंडा बदमाशों के खिलाफ अभियान के कारण सफलता मिली है. पुलिस ने सोमवार की रात दो महिला को गिरफ्तार किया है.
मामले में पुलिस ने एक और आरोपी सूंदर सिंह संधू को भी गिरफ्तार किया गया है. अरेस्ट हुए दोनों महिलाओं से पूछताछ में इसका नाम सामने आया था. जिसके बाद इसकी गिरफ्तारी की गई है. दोनों महिलाओं सुंदर सिंह संधू से नशे के सामान खरीदते थे. आरोपियों से सप्लाई के बारे पूछताछ की जा रही है. प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने पश्चिम बंगाल से माल मंगाना बताया है.