अमूमन हर इंसान खर्राटा लेता है। लेकिन कुछ लोगों में यह समस्या इतनी होती है कि सामने वाला उसके साथ सोने में तंग आ जाता है। कई बार खर्राटा तो पार्टनर से दूरी की वजह भी बन जाता है। सवाल है कि खर्राटा क्यों आता है।
दरअसल, जीभ, मुंह, गले या नाक में जब आप सांस लेते हैं तो कंपन होता है। जब आप सोते हैं तो आपके शरीर के ये हिस्से आराम करते हैं। वे संकीर्ण हो जाते हैं, जिससे आप खर्राटे लेते हैं।
खर्राटा रोकने के लिए कुछ माउथ एक्सरसाइज होते हैं। जिसे करने से बिस्तर पर बिना खर्राटों वाली नींद ले सकते हैं।आज हम आपको 5 खर्राटे रोधी व्यायाम बताएंगे, जो आपकी जीभ और गले की मांसपेशियों को मजबूत और टोन करेंगे।
अपनी जीभ बाहर निकालें और इसे पांच सेकंड के लिए रोक कर रखें
आप इस अभ्यास को तीन से चार बार दोहराएं। यदि आप थोड़ा और प्रतिरोध चाहते हैं तो अपनी जीभ को चम्मच से धक्का दे सकते हैं।
अपनी जीभ को बाएं और दाएं घुमाएं
इसके लिए आपको अपनी जीभ को अपने गालों के खिलाफ धकेलते हुए अपने मुंह में बाएं और दाएं घुमाने की कोशिश करनी चाहिए।
अपनी उंगलियों को अपने गालों पर रखें और अपनी जीभ से धक्का दें
इसमें अपनी उंगलियों को अपने गालों के बाहर की ओर रखें। फिर जीभ से अपने गालों को दबाएं। जिस गाल के खिलाफ आप धक्का दे रहे हैं, उसके विपरीत पक्ष में आपको एक हल्का तनाव महसूस करना चाहिए। यह एक्सरसाइज दोनों गालों की तरफ तीन से चार बार करना चाहिए।
अपनी जीभ को सामने के दांतों पर दबाएं और निगलने की कोशिश करें
जीभ को दांतों से दबाएं और इसे निगलने की कोशिश करें। इससे गले की मांसपेशियों में खिंचाव होगा। इस एक्सरसाइज को भी तीन से चार बार दोहराना चाहिए।
जीभ को नीचे की ओर गिराएं और पांच सेकंड रुकें
अगर आप इस आखिरी एक्सरसाइज को शीशे के सामने करते हैं, तो आपको अपना उवुला (गले के पिछले हिस्से में दिखने वाली खतरनाक चीज) ऊपर की ओर देखने में सक्षम होना चाहिए। यह एक्सरसाइज गले के पीछे की मांसपेशियों को मजबूत करेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CGPSC भर्ती घोटाला : CBI ने टामन सोनवानी के भतीजे समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगने की तैयारी
- ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत : भूपेश बघेल के बयान पर सीएम के मीडिया सलाहकार का पलटवार, पंकज झा ने कहा – वीडियो से पीआर टीम का लेना-देना नहीं
- आंदोलन की आड़ में अब अपना चेहरा नहीं चमका सकेंगे नेता, धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों ने लिया बड़ा फैसला
- तहसीलदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः Sexual Exploitation पर कलेक्टर ने भू अभिलेख कार्यालय में किया अटैच, महिला बोली- दोस्तों से जबरन संबंध बनवाए, आरोपी की है तीन पत्नियां
- थाने में घुसकर महिलाओं ने काटा बवाल: पुलिस कर्मियों से की झूमा-झटकी, लगाए गंभीर आरोप, Video वायरल