दिल्ली. महाराष्ट्र के नंदुरबार इलाके में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करते हुए एक कुत्ते को पकड़ा। कुत्ते के साथ उसके मालिक एकनाथ मोतीराम चौधरी भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस के अनुसार कुत्ते का पूरा शरीर बीजेपी के स्टीकर और चुनाव चिन्ह से भरा हुआ था। उसके शरीर पर ‘मोदी लाओ, देश बचाओ’ जैसे नारे भी लिखे गए थे।
राज्य में जारी मतदान के बीच पुलिस को एक शिकायत मिली। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय अंधेर अस्पताल के पास नवनाथ नगर इलाके में एक आदमी और उसके साथ घूमते एक कुत्ते की शिकायत उन्हें मिली। वहां पहुंचने पर उन्हें कुत्ते का पूरा शरीर बीजेपी के चुनाव चिन्ह और नारों से भरा हुआ दिखा।
नियमों के तहत मतदान के दिन प्रचार करने पर रोक रहती है। इस पर एकनाथ चौधरी के खिलाफ चुनाव नियमों को तोड़ने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 171(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया, साथ ही कुत्ते को नगर निगम की देख-रेख में रखा गया है।