दिल्ली। इन दिनो पूरी दुनियाभर में कोरोनावायरस का खौफ है। इंसान तो इस कदर भयभीत हैं कि लोग मास्क लगाकर घर से निकल रहे हैं। ऐसे में दुनिया का पहला अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक कुत्ता कोरोनावायरस से पीड़ित हो गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक दुनियाभर में काफी लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब यह संक्रमण इंसानों के जरिए जानवरों में भी पहुंच गया है। अब इंंसानो मेें ही नही बल्कि जानवरोंं मेें भी ये वायरस फैैलने लगा है। हॉन्ग कॉन्ग मेें एक कुुत्ता कोरोनावायरस से पीड़ित मिला है। देेेश के पशु स्वास्थ्य विशेषज्ञ का कहना है कि उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के पालतू कुत्ते को आइसोलेशन में रखा है।
यह दुनियाभर का पहला ऐसा मामला है जिसमे इंसान के जरिए पशुओं में कोरोना वायरस पहुंचा है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और कुत्ते की जांच चल रही है। हॉन्ग कॉन्ग एग्रिकल्चर, फिशरीज एंड कंजर्वेशन विभाग का कहना है कि कुत्ते में संक्रमण पाया गया है लेकिन यह अपेक्षाकृत कमजोर है, यानि कुत्ते को निचले स्तर का संक्रमण हुआ है।