शिखिल ब्यौहार, भोपाल। अगर आपने भी घर पर कुत्ता पाला है और उसका रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो सावधान हो जाइए। क्योंकि पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन न करवाने पर आपकों 10 गुना जुर्माना भरना पड़ सकता है। भोपाल शहर में करीब 20 हजार पालतू कुत्ते है. लेकिन डॉग रजिस्ट्रेशन 300 भी नहीं हैं। ऐसे अब शहर सरकार ने नया फरमान जारी कर दिया है। अगर डॉग लवर्स ने अपने पालतू कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो उनसे 10 गुना जुर्माना चुकाना होगा। कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए महज 150 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि रजिस्ट्रेशन न कराने पर इससे 10 गुना पैनल्टी देनी पड़ेगी।  

READ MORE: चार्ली चैपलिन ने संभाली इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था: लोगों को बताए यातायात के नियम, अंदाज देख आप भी करेंगे तारीफ

जानकारी के मुताबिक शहर के 11 पशु चिकित्सालय में इसका पंजीयन हो रहा है। जिसकी रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपए है। संबंधित पशु चिकित्सालय से फॉर्म ऑफिस नगर निगम मुख्यालय को भेजी जाएगी। नगर निगम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाएगा। इसके बाद संबंधित पशु चिकित्सालय को प्रमाण पत्र भेजे जाएंगे। शहर सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए है। डॉग लवर्स ने जल्द पंजीयन नहीं कराया तो 10 गुना पेनल्टी लगेगी।  

इसलिए नहीं होती कार्रवाई 

पालतू कुत्तों के मामले में जब भी कार्रवाई की बारी आती है नगर निगम का अमला पीछे हट जाता है। इसकी प्रमुख वजह पालतू कुत्ते सर्वाधिक 4 इमली और 74 बंगलों में रहने वाले वरिष्ठ अधिकारी और राजनेताओं के घर हैं। रोज सुबह इनके कुत्ते जहां-तहां गंदगी करते नजर आते हैं।

मालती राय का बयान आया सामने

इस मामले में भोपाल मेयर मालती राय ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि डॉग लवर्स को अपने पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। ऐसे नहीं करने पर उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। शहर की स्वच्छता और लोगों में डॉट बाइट के मामले को बढ़ते हुए नगर निगम इस मामले में शख्त कार्रवाई करेगा। महापौर ने पशु प्रेमियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप पशु पालें लेकिन जनता की सुरक्षा की दृष्टि से सहयोग भी करना चाहिए।  जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद सख्ती से नियमों का पालन कराया जाएगा। सफाई के लिए यह जरूरी है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m