उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग्स का आतंक देखने को मिला हैं. गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स ने सोसायटी कैंपस में एक बच्ची को घेरकर उस पर हमला कर दिया है. सोसायटी कैंपस में मौजूद कई स्ट्रीट डॉग्स ने मिलकर 12 वर्षीय बच्ची पर हमला कर दिया. घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं.

मानवी मिश्रा नाम की बच्ची कुत्ते के काटे जाने से दो जगह से घायल हो गई है. कुत्तों से घिरी बच्ची कुत्तों को भगाने और खुद को बचाने का प्रयास करती है, लेकिन कुत्ते बच्ची को घेर कर काटने लगते हैं. बच्ची रोते हुए बचाने के लिए चीखती चिल्लाती नजर आती हैं, जिसके बाद पास से गुजर रहे डिलीवरी बॉय ने बच्ची को स्ट्रीट डॉग से बचाया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

49 सेकेंड की इस सीसीटीवी फुटेज में कुत्तों का आतंक साफ नजर आ रहा है. घटना राजनगर एक्सटेंशन के ऑफिसर सिटी 1 सोसायटी की कल बीते शुक्रवार की बताई जा रही है. पॉश इलाकों की सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स बड़ी परेशानी का सबब बनते जा रहे.

आपको बता दें कि यह कोई पहली बार जब कुत्तों का आतंक बच्चों पर दिखाई दिया है. इससे पहले भी गाजियाबाद में कुत्तों के काटे जाने और हमलों की खबरे सामने आ चुकी है, जिस पर निगम ने कई बड़े फैसले लिए है.

इसे भी पढ़ें: Big News : हत्या के मामले में पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास, आठ साल पहले वकील की हुई थी मर्डर

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक