न्यामुदि्दन अली, अनूपपुर। जिला अस्पताल परिसर में मानवता को शर्मसार करने एवं दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिला अस्पताल के पास आज सुबह एक नवजात का शव बरामद हुआ है। नवजात को आवारा कुत्ता अपना भोजन समझ मुंह में दबा कर ले जा रहा था, तभी राहगीरों की नजर उस पर पड़ी। तब तक कुत्ते ने बच्चे के एक हाथ खा लिया था। लोगों के द्वारा कुत्ते से मासूम को अलग कराया गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। जिसे जिला अस्पताल के पीएम रूम में रख दिया गया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
जिला अस्पताल के कचरे के ढेर से आज एक नवजात शिशु को मृत अवस्था में आवारा कुत्ता अपना निवाला बनाने ले जा रहा था। मगर राहगीरों और मीडिया कर्मी की मदद से उसे मरचूरी रूम रखवाया गया है।
इस पूरे मामले से अब जिला अस्पताल प्रबन्धन पर सवाल खड़े हो रहे है कि अस्पताल में डिलीवरी के बाद हुई लापरवाही के कारण आज यह स्थिति निर्मित हुई है। क्या अस्पताल प्रबंधन की इतनी भी जिम्मेदारी नहीं बनती है कि मृत नवजात को सही तरीके से ठिकाने लगा दें। वहीं इस मामले नवजात के परिजनों की लापरवाही उजागर हुई है। किस निर्दयी मां ने मृत शिशु को क्यों छोड़ दिया यह भी बड़ा सवाल है। नवजात किसकी लापरवाही से आवारा कुत्ते का निवाला बन गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक