Dhokra Art: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क का दौरा किया. डेनिश राजघराने से मुलाकात में प्रधानमंत्री ने वहां के क्राउन प्रिंस फ्रेड्रिक को 4 हजार साल पुराने पद्धति से बनी छत्तीसगढ़ की ढोकरा नाव उपहार के तौर पर भेंट की. इसकी तस्वीर भी सामने आई है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की चर्चा होने लगी. ऐसे में ये ढोकरा आर्ट क्या है, कहां बनता है, ये सवाल होना लाजमी है.
दरअसल छत्तीसगढ़ जनजातीय प्रधान राज्य है. राज्य की इतिहास भी भारत की सबसे पुरानी सभ्यता मोहनजोदड़ो से जुड़ी हुई है. क्योंकि मोहनजोदड़ो की खुदाई में जो प्रतिमा मिले थे, वो सभी ढोकरा आर्ट से बनाई गई थी और छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले को देश में सबसे पुरानी ढोकरा आर्ट के लिए प्रसिद्धि हासिल है. यहां बनाई गई प्रतिमाएं देश विदेश में भारी डिमांड में रहता है. कई देशों में ढोकरा आर्ट से बनाई गई मूर्तियों की बिक्री होती है.
इसे कोंडागांव के सुशील सखूजा ने बनाया था. इससे पहले ये गिफ्ट राष्ट्रपति और सोनिया गांधी को भी किया गया है.