अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लगातार नए रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच रहा है. आम निवेशक जहां सोने की कीमतों में गिरावट की उम्मीद कर रहे थे, वहीं अब हालात उलटते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की बैठक में ब्याज दरों पर बड़ा फैसला होने वाला है.

बाजार का अनुमान है कि फेड रिजर्व ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. इसी उम्मीद ने डॉलर और बॉन्ड यील्ड पर दबाव बनाया है. डॉलर पिछले दो महीने के लोअर लेवल तक लुढ़क चुका है और निवेशकों का रुझान तेजी से सोने की ओर बढ़ गया है.
क्या फिर टूटेगा रिकॉर्ड?
डॉलर की कमजोरी ने सोने की मांग को और मजबूत किया है. नतीजा यह है कि सोने की कीमतें अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड को छूने की कगार पर पहुंच गई हैं. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड 3,700 डॉलर प्रति औंस से ऊपर जा चुका है. इसमें अमेरिकी प्रशासन की नीतियों का भी असर है. ट्रंप टैरिफ ने व्यापारिक जोखिम को बढ़ा दिया है और अमेरिकी श्रम बाजार के कमजोर आंकड़ों ने निवेशकों को और सतर्क कर दिया है.
फेडरल रिजर्व से क्या है उम्मीद?
फेड रिजर्व की नीति हमेशा वैश्विक बाजारों को दिशा देती है. ब्याज दरों में कटौती होने पर लोन सस्ते हो जाते हैं और निवेश का प्रवाह सोने जैसे सुरक्षित एसेट्स की ओर बढ़ता है. इस बार भी हालात वैसे ही बनते दिख रहे हैं. श्रम बाजार के कमजोर डेटा ने इस संभावना को और बल दिया है कि फेड रिजर्व महंगाई और धीमी विकास दर से निपटने के लिए रेट कट कर सकता है.
ट्रंप का दबाव और वैश्विक असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले से ही ब्याज दरों में कटौती की मांग करते आए हैं. उन्होंने फेड चेयर जेरोम पॉवेल पर “बहुत लेट हो गया” जैसी टिप्पणी भी की थी. अब पूरी दुनिया की निगाहें इस फैसले पर टिकी हैं, क्योंकि फेड का निर्णय केवल अमेरिकी अर्थव्यवस्था को ही नहीं, बल्कि भारतीय बाजार और ग्लोबल इकोनॉमी को भी प्रभावित करेगा.
अब सवाल यह है कि फेड रिजर्व क्या वाकई उम्मीद के मुताबिक रेट कट करेगा या बाजार को निराश करेगा? यही अनिश्चितता सोने की कीमतों में भारी उछाल ला रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक