Dollar Vs Rupee News: साल 2024 के पहले कारोबारी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार समेत रुपये की शुरुआत नकारात्मक रही थी, लेकिन हफ्ते के बीच में दोनों में तेजी देखी गई. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ.

वहीं, शेयर बाजार भी उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और विदेशों में मजबूत ग्रीनबैक ने स्थानीय इकाई के लाभ को सीमित कर दिया.

रुपया उच्चतम स्तर पर

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 83.23 पर खुली. इस बीच, रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले इंट्रा-डे के निचले स्तर 83.24 और 83.12 के उच्चतम स्तर के बीच झूलता रहा और अंत में 83.16 पर बंद हुआ. यह पिछले बंद से 8 पैसे ज्यादा है.

डॉलर इंडेक्स हुआ मजबूत

दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की ताकत दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 101.68 पर आ गया है. कच्चे तेल में आज फिर तेजी दिख रही है और यह 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 78.29 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर है.

आज शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 178.58 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 72,026.15 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 52.20 अंक यानी 0.24 फीसदी बढ़कर 21,710.80 अंक पर पहुंच गया. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 1,513.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.