रायपुर। डॉलफिन इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व संचालक राजेश शर्मा एवं उनकी पत्नी उमादेवी शर्मा  का प्रकरण रायपुर सीजीएम आनंद प्रकाश दीक्षित के कोर्ट से दूसरे को में ट्रांसफर हो गया  अब इस प्रकरण की सुनवाई जेएमएफसी विनय कुमार प्रधान करेंगे। मामले की अगली पेशी तारीख 26 दिसंबर 2017 होगी। बता दे कि 54 करोड़ के धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार राजेश शर्मा एवं उनकी पत्नी उमादेवी देवी शर्मा के खिलाफ रायपुर कोर्ट में दो मामला चल रहा है। इसमें एक मामला सरस्वती नगर थाने का है और दूसरा मामला गोबरा नवापारा थाने का है। दोनों ही मामलों में मंगलवार को सीजेएम आनंद प्रकाश दीक्षित के कोर्ट में चार्ज के लिए था। राजेश शर्मा के अधिवक्ता एनडी मनिकपुरी बताया कि  कि दोनों ही प्रकरण जेएमएफसी विनय कुमार प्रधान के कोर्ट में ट्रांसफर हो गया है। हालांकि यह सीजेएम का अधिकार है कि वह किसी भी प्रकरण को कोर्ट की सुविधा के लिए ट्रांसफर कर सकता है। इस संबंध में राजेश शर्मा के अधिवक्ता एनडी मानिकपुरी ने बताया कि आज आरोप के लिए था। वे आज आरोप पूर्व तर्क के लिए उपस्थित हुए थे, लेकिन प्रकरण दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर हो  गया, इसलिए अब अगली पेशी में आरोप पूर्व तर्क करेंगे।