दिल्ली। लॉकडाउन में एकसाथ रहते रहते मियां बीवी के बीच मारपीट की घटनाओं में खूब इजाफा हुआ है। इसको देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस अधिकारियों को बुलाकर विशेष आदेश दिये।
दरअसल, पूरे देश के साथ साथ ओडिशा में भी लॉकडाउन की अवधि के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। मियां बीवी के बीच बढ़ती मारपीट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस अधिकारियों से इन घटनाओं से सख्ती से निपटने को कहा। उन्होंने कहाकि पुलिस हर हाल में इन घटनाओं को सख्ती से रोके।
मुख्यमंत्री ने डीजीपी को घरेलू हिंसा में लिप्त अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ओडिशा पुलिस को ऐसे अपराधियों की पहचान करनी चाहिए और फोन पर ही शिकायत दर्ज करने की सुविधा का विस्तार करना चाहिए। उन्होंने आदेश दिया कि पुलिस घरेलू हिंसा की शिकायत फोन पर ही दर्ज करे और ऐसा करने वालों को दंडित करे ताकि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों में कमी आ सके।