कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक नाबालिग छात्र के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है। करीब 15-16 साल के नाबालिग छात्र के साथ दो लड़के जूते चप्पल लात घूसों से मारपीट कर रहे हैं। वहीं तीसरे साथी ने घटना का वीडियो बनाया। नाबालिग छात्र के साथ हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Jabalpur 4 Murder Case: पुलिस ने 4 संदिग्धों को पचमढ़ी के होटल से किया गिरफ्तार, आपसी रंजिश में जघन्य हत्याकांड की वारदात को दिया था अंजाम

दरअसल, ग्वालियर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है। मारपीट और गुंडागर्दी की घटनाएं अब सरेआम होने लगी है। ऐसे ही घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है। इंदरगंज थाना के कमल सिंह का बाग इलाके में एक नाबालिग छात्र के साथ मारपीट की घटना हुई है। करीब दो-तीन दिन पहले 15 से 16 साल के एक नाबालिग छात्र को कमल सिंह का बाग इलाके में तीन लड़कों ने घेर लिया। इसके बाद उसमें से 2 लड़कों ने छात्र के साथ चप्पल-जूते और लात-घूसों से मारपीट की। वहीं इनके तीसरे साथी ने इस घटना का लाइव वीडियो बनाया।

काल बनकर दौड़ा कंटेनर: बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत

पीटने वाला छात्र इन लड़कों से रहम की भीख मांगता नजर आया। बाद में इस वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। हालांकि मारपीट के इस वीडियो के संबंध में थाने तक फरियादी के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है। लेकिन वीडियो संज्ञान में आने के बाद इंदरगंज थाना पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा कि घटना के सिलसिले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H