दिल्ली. अंडरवर्ल्ड डॉन की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण उसे दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को पेट दर्द की समस्या हुई थी. फिलहाल छोटा राजन अभी तिहाड़ जेल में बंद है और उसे हाल ही में कोरोना भी हुआ था. हालांकि उसने कोरोना को मात दे दी थी और मई में वह फिर अस्पताल से तिहाड़ लाया गया था.
जानकारी के मुताबिक़ छोटा राजन को मंगलवार को पेट दर्द की समस्या के बाद एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स में भर्ती के पहले उसे जेल के डॉक्टर को दिखाया गया, लेकिन कुछ साफ ना हो सका, जिसके बाद छोटा राजन को एम्स रेफर कर दिया गया. यहां उसका अल्ट्रासाउंड भी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Krunal Pandya के संपर्क में आए थे 8 खिलाड़ी, वर्तमान में हैं आइसोलेट, सभी लोगों की रिपोर्ट आई…
तिहाड़ जेल में था बंद
छोटा राजन तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 2 के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद है. राजन के आसपास बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. छोटा राजन के खिलाफ अपहरण और हत्या समेत 70 से अधिक मामले दर्ज हैं. उसे मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था और फिर उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
इसे भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर Virat Kohli पर होगी कार्रवाई! बड़े विवाद में फंसे…
साल 2015 से छोटा राजन नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है. उसे भारत में कई मामलों में दोषी ठहराया गया है. हाल ही में राजन ने होटल व्यवसायी की हत्या के प्रयास के मामले में अंतरिम जमानत की मांग की. राजन ने तीन मामलों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील दायर की है. ये मामले अक्टूबर 2012 में होटल व्यवसायी की मौत, 2013 का मॉल शूट आउट मामला और 2015 में पनवेल में रंगदारी का मामला है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक