Trump Tariff On Canada: एक बार फिर चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ में अतिरिक्त 10% की वृद्धि करने का ऐलान किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ये वृद्धि कनाडा के एक विज्ञापन से चिढ़कर लगाया है, जिसमें टैरिफ को लेकर आलोचना की गई है। यह कदम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। ट्रंप के ताजा ऐलान के बाद अब कनाडा पर कुल टैरिफ 45% पहुंच गया है। इससे पहले वह कई बार धमकियां दे चुके हैं और जब वह कुछ ठान लेते हैं तो करके छोड़ते हैं। वहीं ट्रंप की इस टैरिफ वृद्धि से अमेरिका-कनाडा के बीच व्यापारिक तनाव और बढ़ सकते हैं, क्योंकि कनाडा अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ताजा फैसला उस विज्ञापन को लेकर किया है, जिसे कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने प्रकाशित किया था। राजनीतिक विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के 1987 के रेडियो भाषण के अंशों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। ट्रंप ने इसे “भ्रामक” बताया था और कनाडा के साथ चल रही व्यापार वार्ताओं को भी रोक दिया था।

ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर पोस्ट करते हुए कनाडा पर धोखाधड़ी और गलत चीजें पेश करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि ओंटारियो सरकार ने रीगन के शब्दों को तोड़-मरोड़कर अमेरिकी नीतियों को बदनाम करने की कोशिश की। ट्रंप ने लिखा कि कनाडा ने गंभीर गलती की है, इसलिए मैं अतिरिक्त टैरिफ लगा रहा हूं।
रीगन फाउंडेशन की प्रतिक्रिया
रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन ने इस विज्ञापन की निंदा करते हुए कहा कि रीगन के भाषण के अंशों का बिना अनुमति उपयोग किया गया है और संदेश को गलत अर्थों में पेश किया गया। फाउंडेशन ने कहा कि रीगन का वक्तव्य सामान्य व्यापार नीति पर था, किसी व्यक्ति विशेष पर नहीं।
विज्ञापन हटाए जाने पर भी नहीं माने ट्रंप
ओंटारियो के प्रीमियर डॉग फोर्ड ने शुक्रवार को कहा था कि वे इस विज्ञापन को अगले हफ्ते टीवी से हटा देंगे लेकिन ट्रंप ने आपत्ति जताई कि यह विज्ञापन वर्ल्ड सीरीज गेम के पहले दिन भी प्रसारित हुआ, जिससे यह मामला और भी खराब हो गया। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शुक्रवार को कहा कि वे अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस पर अभी तक व्हाइट हाउस, अमेरिकी वाणिज्य विभाग और कैरनी के कार्यालय की ओर से कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

