राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अवैध प्रवाशियों को लेकर बड़ी घोषणा की थी. ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको (America-Mexico)पर नेशनल इमरजेंसी घोषित करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में अवैध प्रवेश को तुरंत रोका जाएगा और उनका प्रशासन लाखों अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगा. डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अब ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के दावे से अवैध भारतीय प्रवासियों की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है. ब्लूमबर्ग ने दावा किया है कि अमेरिका से 18 हजार अवैद्य भारतीय प्रवासियों को वापस भेजा जाएगा.
चार साल बाद अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हुई है. उन्होंने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप एक्शन मोड पर है. अमेरिका की बागडोर संभालते ही ट्रंप ने अवैध प्रवासियों पर सख्त रूख अपनाते हुए इसे रोकने कड़े कदम उठाने जा रही है, जिसकी गाज अवैध भारतीय प्रवासियों पर गिरने जा रही है.
BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका: 35 नगर सेवकों ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी का थामा दामन
इसी बीच ब्लूमबर्ग का दावा है कि 18 हज़ार अवैध भारतीय प्रवासी अमेरिका से वापस भेजे जाएंगे. इस मुद्दे पर भारत और अमेरिका एक-दूसरे का सहयोग करने को तैयार हैं. अमेरिका में अवैध घुसपैठियों का मुद्दा ट्रंप के चुनावी मुद्दों में एक अहम मुद्दा रहा. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है. 2022 के अमेरिका के गृह विभाग ने इससे जुड़े आंकड़े जारी किए थे. हालांकि इसकी प्रक्रिया कैसी होगी इस स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया है.
Imran Pratapgarhi: इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, FIR में कार्रवाई पर लगाई रोक
अमेरिका में 7.25 लाख अवैद्य भारतीय
पीयू रिसर्च सेंटर के 2022 के आकलन के मुताबिक, अमेरिका में कुल 10 करोड़ 10 लाख लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं. जिनमें अनुमान है कि करीब 7.25 लाख भारतीय अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे है. वहीं अवैध प्रवासियों के मसले पर भारत का रुख साफ रहा है कि दुनिया में जहां भी भारतीय रहे, वहां के नियम और कानून का पालन करे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक