नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है. सोमवार को ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर के साथ गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचे, जहां उनका प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार स्वागत किया. सोमवार को उन्होंने ताज महल का दीदार किया था. आज मेलानिया सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया.
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को घोषणा किया था कि तीन अरब डॉलर कीमत के अत्याधुनिक सैन्य हेलीकाप्टर और अन्य उपकरणों के लिए मंगलवार को समझौते किए जाएंगे. तो इस पर भी चर्चा की जा सकती है. आज 25 फरवरी को ट्रंप का क्या कुछ कार्यक्रम है, चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
ये हैं उनका आज का कार्यक्रम
सुबह 10 बजे- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन जाएंगे. जहां उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा.
सुबह 10.30 बजे- राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
सुबह 11 बजे- ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंचेंगे. हैदराबाद हाउस में मोदी और ट्रंप के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए दोपहर के लंच का आयोजन किया है. यहां दोनों शीर्ष नेता साथ में लंच भी करेंगे.
दोपहर 12.40 बजे- समझौतों के करार के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद ट्रंप सीईओ राउंड टेबल के लिए रुजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास भी आएंगे. इसमें उद्योग प्रतिनिधियों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन भी शामिल हो सकता है.
शाम 7.30 बजे- ट्रंप शाम शाम 7.30 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके सम्मान में डिनर पार्टी का आयोजन किया है.
रात 10 बजे- ट्रंप अपने परिवार के साथ अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.