Donald Trump Attack On Indian Trade Policies: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों पर हमला बोला है। SCO के तुरंत बाद ट्रंप ने बयान जारी कर भारत पर 50% टैरिफ वाले कदम का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध एकतरफा हैं और भारत अमेरिका पर दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ लगाता है। जबकि अमेरिकी मार्केट इंडियन प्रोडक्ट के लिए खुले हैं। हम भारत के साथ बहुत अच्छी तरह से मिलते हैं, लेकिन कई सालों से, यह एक एकतरफा रिश्ता था।

डोनाल्ड ट्रंप ने हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल पर 200% तक टैरिफ लगाया जाता था। इसकी वजह से कंपनी भारत में मोटरसाइकिल बेच नहीं पा रही थी। नतीजतन, कंपनी को भारत में ही प्लांट लगाना पड़ा ताकि टैरिफ से बचा जा सके।

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी नीतियों की वजह से हजारों कंपनियां अमेरिका लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि कार कंपनियां, एआई और अन्य कंपनियां चीन, मैक्सिको और कनाडा से अमेरिका आ रही हैं। ट्रंप ने कहा कि वे दो कारणों से यहां निर्माण करना चाहती हैं: पहला, वे यहां रहना पसंद करते हैं, और दूसरा, टैरिफ से उन्हें सिक्योरिटी मिल रही है। ट्रंप ने यह भी कहा कि जब वे यहां कार बनाते हैं, तो उन्हें कोई टैरिफ नहीं देना पड़ता।

टैरिफ में कटौती का प्रस्ताव…

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि भारत ने अपने टैरिफ ‘कुछ भी नहीं’ तक कम करने की पेशकश की है, लेकिन उनके मुताबिक अब देर हो चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी निराशा जताई और कहा कि भारत अभी भी रूस पर तेल और सैन्य हार्डवेयर के लिए बहुत ज्यादा निर्भर है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत हमें बहुत कुछ बेचता है, लेकिन हम उन्हें बहुत कम बेचते हैं।

अमेरिकी अदालत ने टैरिफ को अवैध करार दिया
बता दें कि हाल ही में एक अमेरिकी अदालत ने ट्रंप की तरफ से लगाए गए ज्यादातर टैरिफ को अवैध करार दिया है। अदालत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (IEEPA) राष्ट्रपति को टैरिफ या कर लगाने का अधिकार नहीं देता. 7-4 के बहुमत से दिए गए फैसले ने ट्रंप की व्यापार नीति के अहम हिस्से को चुनौती दी है। इस फैसले का असर चीन, कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए पारस्परिक टैरिफ पर होगा। वहीं ट्रंप ने कोर्ट के फैसले को देश के लिए पूरी तरह से विनाशकारी बताया है।

भारत ने खींची लक्ष्मण रेखा-पीयूष गोयल
मुंबई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2025 में  वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापारिक बातचीत में कुछ भू-राजनीतिक मुद्दों ने बातचीत को धीमा किया है। उन्होंने साफ कहा कि भारत ने अपनी लक्ष्मण रेखा खींच दी है। साथ ही रूस के साथ व्यापार में रणनीतिक स्वायत्तता बनाए रखने पर भी जोर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m