Donald Trump On Transgenders athletes in Women Sports: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक और धमाकेदार फैसले से अमेरिका में सनसनी मचा दी है। ट्रंप ने महिला स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स (transgender athletes) की एंट्री पर बैन लगा दी है। बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने वीमेन स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर्स की No Entry वाले एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए। इसी के साथ ही उन्होंने अपना एक और वादा पूरा किया।
बांग्लादेश ने भारत को धमकी दी, यूनुस सरकार ने कहा- शेख हसीना को हमें सौंप दो, अगर ऐसा हुआ तो फिर…?
ट्रंप के इस आदेश के बाद अब अमेरिका में ट्रांसजेंडर्स महिला वर्ग के खेलों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह आदेश उन ट्रांसजेडर खिलाड़ियों पर भी लागू होगा, जो जन्म के समय पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन कराकर महिला बन गए।
इस एग्जिक्यूटिव आदेश का नाम ‘कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोर्ट्स’ हैं, जिसके तहत न्याय और शिक्षा विभागों सहित संघीय एजेंसियों को यह सुनिश्चित करने की पूरी छूट दी गई है कि फेडरल फंडिंग हासिल कर रही संस्थाएं ट्रंप प्रशासन के नियमों के अनुसार काम करें। इसमें जेंडर का मतलब जन्म के समय का जेंडर है।
इस फैसले के बाद व्हाइट हाउस कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह आदेश ट्रंप के उस वादे का नतीजा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को खेलों में समान मौके दिए जाने की बात कही थी। स्कूल, कॉलेजों और अन्य एथलीट एसोसिएशन में इस फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। बता दें कि यह आदेश ऐसे समय पर लागू हुआ है, जब देश में नेशनल गर्ल्ड एंड वीमेन इन स्पोर्ट्स डे मनाया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक