Donald Trump On Dictator Ruler: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियां और उनके बयान पिछले एक साल से दुनिया की राजनीति में कोहराम मचाया हुआ है। उनके एक फैसले से वर्ल्ड की अर्थव्यवस्था डगमगा जाती है तो एक बयान से पूरी दुनिया में खलबली मच जाती है। ट्रंप ने अपने एक बयान से एक बार फिर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने खुद को तानाशाह कहा है। स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में ट्रंप ने खुद को तानाशाह शासक करार देते हुए कहा कि ये आज की जरूरत है।

डब्ल्यूईएफ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपने भाषण पर आई प्रतिक्रियाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके भाषण को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ट्रंप ने कहा, ‘हमने एक अच्छा भाषण दिया, हमें बहुत अच्छे रिव्यू मिले। मुझे खुद इस पर भरोसा नहीं हो रहा है।

अपनी आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि आमतौर पर लोग कहते हैं कि वह एक भयानक तानाशाह जैसा व्यक्ति है। हां, मैं एक तानाशाह हूं, लेकिन कभी-कभी आपको एक तानाशाह की जरूरत होती है। वहीं अपने फैसलों का बचाव करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने कहा कि वे किसी खास विचारधारा से नहीं, बल्कि व्यावहारिकता से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि यह सब कॉमन सेंस पर आधारित है। इसमें रूढ़िवादी या उदार होने जैसा कुछ नहीं है। करीब 95 प्रतिशत फैसले कॉमन सेंस पर टिके हैं, और यही सबसे जरूरी है।

ग्रीनलैंड पर बयान से बढ़ा था वैश्विक तनाव

इससे पहले दावोस में ही ट्रंप यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनके बयानों से दुनिया भर में तनाव पैदा हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनके इरादों को गलत तरीके से समझा गया। ट्रंप ने कहा, “लोगों को लगा कि मैं बल प्रयोग करूंगा, लेकिन मुझे बल प्रयोग करने की जरूरत नहीं है। मैं बल प्रयोग नहीं करना चाहता और न ही करूंगा।

यूरोप की बगावत के बाद डोनाल्ड ट्रंप के ढीले पड़े तेवर

इधर यूरोप की बगावत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के तेवर ग्रीनलैंड पर कब्जे को लेकर ढीले पड़ गए हैं। दोवोस में NATO सेक्रेटरी जनरल मार्क रुटे (Mark Rutte) के साथ ग्रीनलैंड और आर्कटिक क्षेत्र पर बातचीत के बाद ट्रंप ने 8 यूरोपीयन देशों पर 10% टैरिफ नहीं लगाने का फैसला लिया है। साथ ही ट्रंप ने कहा कि NATO के साथ ग्रीनलैंड द्वीप के भविष्य पर एक डील हो गई है। उन्होंने कहा कि ये एक शानदार समाधान है। इस समझौते के तहत 1 फरवरी से लगने वाले टैरिफ अब लागू नहीं होंगे।

यह भी पढ़ेंः- मुसलमान BJP को वोट क्यों नहीं देते? किरेन रिजिजू ने खुद खुलासा किया, राहुल गांधी संग अपनी कैमिस्ट्री का भी किया खुलासा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m