Donald Trump Celebrated Diwali at the White House: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत के लोगों को मेरी तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं। इस मौके पर ट्रंप ने एक बार फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोका। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से व्यापार और क्षेत्रीय शांति पर चर्चा करने का भी दावा किया।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के लोगों को मेरी तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि दिवाली सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि रोशनी की अंधकार पर जीत का प्रतीक है। यानी यह हमें हमेशा याद दिलाती है कि अच्छाई आखिरकार बुराई पर विजय पाती है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बात हुई। शानदार बातचीत हुई। हमने व्यापार पर बात की और कई चीजों पर चर्चा हुई, लेकिन ख़ास तौर पर व्यापार की दुनिया पर। वे इस विषय में बहुत रुचि रखते हैं। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, हमने कई मुद्दों पर बात की, लेकिन ज़्यादातर व्यापार जगत पर चर्चा की। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत भविष्य में रूस से बड़ी मात्रा में तेल नहीं खरीदेगा।
भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का दावा
ट्रंप ने दावा किया कि उनके व्यापारिक कूटनीति के हस्तक्षेप से एक बड़ा संघर्ष टल गया। उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़ रहे थे। दो परमाणु शक्तियां और गंभीर परमाणु। सात विमान गिराए गए थे। वे जाने के लिए तैयार थे, और मैंने उन्हें फोन किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी थी कि सैन्य संघर्ष उनके अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों को प्रभावित करेगा। ट्रंप के मुताबिक, “मैंने कहा, ‘तुम युद्ध करोगे और हम कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘एक का दूसरे से क्या लेना-देना?’ मैंने कहा, ‘बहुत कुछ। तुम परमाणु शक्तियां हो। अगर तुमने ऐसा किया तो हम कोई व्यापारिक समझौता नहीं करेंगे।
रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा भारत
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक हफ्ते पहले भी इसी तरह के दावे किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी, जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया था कि नई दिल्ली रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। उन्होंने इसे यूक्रेन में युद्ध को लेकर मॉस्को को अलग-थलग करने के उनके प्रयासों में एक बड़ा कदम बताया था। हालांकि, भारत ने इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई।
भारत की तरफ से कोई पुष्टि नहीं
भारत ने ट्रंप के इन ताज़ा दावों की पुष्टि नहीं की है। यह कोई नई बात नहीं। एक सप्ताह पहले भी ट्रम्प ने इसी तरह का दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, जिसमें मोदी ने भरोसा दिलाया कि नई दिल्ली रूस से तेल खरीदना बंद कर देगी। ट्रंप ने इसे यूक्रेन युद्ध को लेकर मॉस्को को अलग-थलग करने के अपने प्रयासों में “एक बड़ा कदम” बताया था। हालांकि भारत ने उस समय भी इस बयान को पूरी तरह से नकार दिया था। विदेश मंत्रालय (MEA) ने स्पष्ट रूप से कहा था, “कल दोनों नेताओं के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई थी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक