Alexander Duncan Objectionable Comment On Lord Hanuman: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी नेता अलेक्जेंडर डंकन ने हिंदू भगवान हनुमान को लेकर बेतुका और विवादित बयान दिया है। इसे लेकर बवाल मच गया है। ट्रंप के नेता अलेक्जेंडर डंकन ने ‘भगवान हनुमान’ को झूठा देवता (False Hindu God) कहा है। दरअसल अलेक्जेंडर डंकन ने ये विलादित टिप्पणी अमेरिका के टेक्सास में स्थापित की गई 90 फुट ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति पर प्रतिक्रिय़ा देते हुए कही। अलेक्जेंडर के बयान पर हिंदू संगठनों और सोशल मीडिया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

टेक्सास रिपब्लिकन नेता अलेक्जेंडर डंकन ने भगवान हनुमान की मूर्ति पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अमेरिका एक ईसाई राष्ट्र है। यहां ‘झूठे देवता की मूर्ति’ की कोई जगह नहीं है।

डंकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मूर्ति का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-हम टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की मूर्ति क्यों बना रहे हैं? हम एक CHRISTIAN राष्ट्र हैं। डंकन, जो सीनेट चुनाव लड़ रहे हैं और डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन से जुड़े हुए हैं, उन्होंने आगे बाइबल का हवाला देते हुए कहा कितुम मेरे अलावा किसी और भगवान को नहीं मानोगे। तुम अपने लिए कोई प्रतिमा या आकाश, धरती या समुद्र में किसी भी चीज की छवि नहीं बनाओगे।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध

डंकन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिला है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने उनके बयान को हिंदू विरोधी और भड़काऊ बताते हुए रिपब्लिकन पार्टी से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। फाउंडेशन ने सवाल उठाया कि क्या टेक्सास GOP अपने उम्मीदवार पर कार्रवाई करेगा, जो खुलेआम भेदभावपूर्ण बयान दे रहा है और अमेरिका के संविधान के पहले संशोधन (धार्मिक स्वतंत्रता) का अपमान कर रहा है।

डंकन का बेतुका बयान, मिला जवाब

टेक्सास के शुगर लैंड शहर में श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में स्थित भगवान हनुमान की मूर्ति के वीडियो के साथ, डंकन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा-हम यहां टेक्सास में एक झूठे हिंदू भगवान की झूठी मूर्ति को बनाने की अनुमति क्यों दे रहे हैं? हम एक ईसाई राष्ट्र हैं। डंकन के बयान की सोशल मीडिया में जमकर आलोचना हो रही है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इस बयान को “हिंदू विरोधी और भड़काऊ” बताया है। समूह ने औपचारिक रूप से टेक्सास में रिपब्लिकन पार्टी को भी इसकी सूचना दी है और उनसे मामले पर एक्शन लेने को कहा है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने पोस्ट किया, “हैलो @TexasGOP, क्या आप अपनी पार्टी के अपने सीनेट उम्मीदवार को अनुशासित करेंगे जो खुलेआम भेदभाव के खिलाफ आपके खुद की गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे हैं, बेहद घृणित हिंदू विरोधी नफरत दिखा रहे हैं?

नेटिजन्स ने दिया जवाब

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रिपब्लिकन नेता को याद दिलाया कि अमेरिकी संविधान सभी धर्मों को मानने और उनका पालन करने की स्वतंत्रता देता है। एक यूजर जॉर्डन क्राउडर ने लिखा, “सिर्फ इसलिए कि आप हिंदू नहीं हैं, इसका मतलब यह नहीं कि यह झूठा है। वेद, ईसा मसीह के जन्म से लगभग 2000 साल पहले लिखे गए थे और असाधारण ग्रंथ हैं। इनमें ईसाई धर्म पर भी असर दिखता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप उस धर्म का सम्मान करें जिसने आपके धर्म को भी प्रभावित किया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m