Donald Trump criticizes Time Magazine: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी राजनीतिक बयान या अंतरराष्ट्रीय समझौते को लेकर नहीं, बल्कि अपनी ही तस्वीर को लेकर। ट्रंप ने हाल ही में टाइम मैगजीन के कवर पर प्रकाशित अपनी तस्वीर पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर अपनी भड़ास निकाली है।

दरअसल, टाइम मैगजीन ने अपने ताजा अंक में ट्रंप की “His Triumph” शीर्षक से एक कवर स्टोरी प्रकाशित की है। इसमें गाजा युद्धविराम और इजरायल–हमास के बीच बंधकों की अदला-बदली को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बताया गया है। हालांकि, इस कहानी से अधिक चर्चा में आ गई कवर पर छपी ट्रंप की तस्वीर, जो उन्हें खुद पसंद नहीं आई।

ट्रंप बोले – “ये अब तक की सबसे खराब तस्वीर है”

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, “टाइम मैगजीन ने मेरे बारे में एक अच्छी कहानी लिखी थी, लेकिन उन्होंने जो तस्वीर लगाई है, वो शायद अब तक की सबसे खराब तस्वीर है। उन्होंने मेरे बाल गायब कर दिए और मेरे सिर के ऊपर कुछ तैरता हुआ दिखाया है, जो किसी छोटे मुकुट जैसा लग रहा है। वाकई अजीब! मुझे नीचे से ली गई तस्वीरें कभी पसंद नहीं आईं, और यह तस्वीर बेहद खराब है। इन लोगों को समझना चाहिए कि वे ऐसा क्यों करते हैं?”

ट्रंप के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। समर्थकों ने उनकी बात का समर्थन किया, जबकि विरोधियों ने इस पर तंज कसते हुए लिखा कि “ट्रंप को राजनीति से ज्यादा अपनी तस्वीरों की चिंता रहती है।”

इजरायल दौरे पर ट्रंप के शांति प्रयासों की सराहना

गौरतलब है कि ट्रंप बीते दिनों इजरायल दौरे पर थे, जहां उनके मध्यस्थता प्रयासों से हमास ने कई इजरायली बंधकों को रिहा किया और इजरायल ने भी गाजा पर हमले रोकने की घोषणा की। इस पहल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया, और इसी उपलब्धि के मद्देनज़र टाइम मैगजीन ने अपनी कवर स्टोरी तैयार की थी।

इजरायली संसद में कहा – “अब इतिहास बदलने का समय है”

अपने दौरे के दौरान ट्रंप ने इजरायली संसद (नेसेट) को संबोधित करते हुए कहा, “आने वाली पीढ़ियां इस पल को याद करेंगी, जब सब कुछ बदलना शुरू हुआ। इजरायल ने हमारी मदद से जो कुछ हासिल किया है, वह एक नई शुरुआत है। अब समय आ गया है कि युद्ध के मैदान में मिली जीत को पूरे पश्चिम एशिया के लिए स्थायी शांति और समृद्धि में बदला जाए।”

उनके भाषण के दौरान इजरायली सांसदों ने उन्हें एक “नायक” के रूप में सम्मानित किया।

फिलिस्तीनियों और ईरान को भी दिया संदेश

ट्रंप ने अपने संबोधन में फिलिस्तीनियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि अब समय है अपने लोगों के पुनर्निर्माण पर ध्यान देने का। उन्होंने यह भी वादा किया कि अमेरिका गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करेगा।
साथ ही उन्होंने ईरान के प्रति भी नरमी दिखाते हुए कहा, “हमारा मित्रता और सहयोग का हाथ हमेशा खुला है।”

तस्वीर पर विवाद, लेकिन संदेश पर ध्यान

हालांकि ट्रंप की नाराजगी टाइम मैगजीन की तस्वीर को लेकर रही, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके हालिया प्रयासों को लेकर अमेरिका और पश्चिम एशिया में बहस छिड़ी हुई है। ट्रंप का रुख न केवल शांति प्रक्रिया के लिए अहम है, बल्कि उनके राजनीतिक करियर में भी यह एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H