दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों को लेकर चल रही चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ये चर्चा तेज हो गई थी कि ट्रंप सत्ता में लौटने पर मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी सब्सिडी बंद कर सकते हैं और उनका कारोबार मुश्किल में डाल सकते हैं। हालांकि, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने इस दावे को पूरी तरह गलत बताया है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने साफ किया कि ये दावा पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा, “लोग कह रहे हैं कि मैं एलन मस्क की कंपनियों को तबाह कर दूंगा और उनसे सारी सब्सिडी छीन लूंगा, लेकिन यह सच्चाई से कोसों दूर है। मैं चाहता हूं कि एलन मस्क और हमारे देश में काम कर रहे सभी व्यवसाय खूब तरक्की करें और पहले से बेहतर करें।”

इसे भी पढ़ें: ‘मत करो इंडिया से हायरिंग…’, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Google और Microsoft को दी धमकी, Apple और Tesla को भी धमका चुके हैं

ट्रंप के इस बयान को उनके पहले के रुख से उलट माना जा रहा है। दरअसल, जुलाई की शुरुआत में ट्रंप ने यह संकेत दिए थे कि वे मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी मदद, खासकर ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) सब्सिडी, खत्म कर सकते हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ था जब एलन मस्क ने ट्रंप के “Big Beautiful Bill” की आलोचना की थी।

उस समय ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मस्क गुस्से में इसलिए हैं क्योंकि उनकी ईवी सब्सिडी खतरे में है। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर एलन मस्क का यही रवैया रहा तो वे और भी बहुत कुछ खो सकते हैं।

अब अपने हालिया बयान में ट्रंप ने नरम रुख दिखाते हुए कहा, “जितना अच्छा कारोबार ये लोग करेंगे, उतना ही अमेरिका को फायदा होगा। यह हम सभी के लिए अच्छा है। हम हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और मैं चाहता हूं कि यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहे।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H