Donald Trump Dig On Elon Musk: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की महत्वाकांक्षी बिल वन बिग ब्यूटीफुल बिल (Big Beautiful Bill) पास होने के बाद उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने नई राजनीति पार्टी बनाने का ऐलान किया था। मस्क के ऐलान के दो दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इसपर तंज कसा है। ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क बेपटरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना हास्यास्पद है। ट्रंप ने कहा कि उनका ये कदम केवल भ्रम पैदा करेगा।
सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर! मॉर्फ्ड तस्वीर मामले में बेंगलुरु के बाद हैदराबाद में भी एफआईआर दर्ज, भड़की कांग्रेस ने कहा- चलो अब केस झेलो
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी से जुड़े मुद्दे पर बोलते हुए मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि तीसरी पार्टी शुरू करना हास्यास्पद है. हमारी रिपब्लिकन पार्टी बहुत सफल है। डेमोक्रेट्स अपना रास्ता भटक चुके हैं, लेकिन ये हमेशा से दो-पक्षीय प्रणाली रही है। तीसरी पार्टी शुरू करने से केवल भ्रम बढ़ेगा।

चीन-पाकिस्तान रोएगा ‘खून की आंसू’; भारत ने रूस के साथ Tu-160M बॉम्बर की डील की, पलक झपकते ही पाक-ड्रैगन के सैन्य ठिकाने मिट्टी में मिल जाएंगे, जानें इसकी खूबियां
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा,’वह यह देखकर बहुत दुखी हैं कि पिछले पांच हफ्ते में एलन मस्क पूरी तरह से पटरी से उतर गए हैं और उनकी हालत बहुत खराब हो गई है।
चीन की गिरी हुई हरकतः इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट डिवाइस इंस्टॉल कर करवा रहा था इजरायल की जासूसी, बीजिंग भेजा जा रहा था डेटा, IDF ने रोकी सप्लाई

अमेरिका में सफल नहीं है तीसरी पार्टी
ट्रंप ने कहा, ‘वह एक तीसरी राजनीतिक पार्टी भी शुरू करना चाहते हैं, इस तथ्य के बावजूद कि वे संयुक्त राज्य अमेरिका में कभी सफल नहीं हुए हैं- ऐसा लगता है कि सिस्टम उनके लिए डिजाइन नहीं किया गया है। तीसरी पार्टियां जिस एक चीज़ के लिए अच्छी हैं, वह है पूर्ण और कुल व्यवधान और अराजकता पैदा करना और हम कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स के साथ ऐसा बहुत पहले ही कर चुके हैं, जिन्होंने अपना आत्मविश्वास और अपना दिमाग खो दिया है! दूसरी ओर, रिपब्लिकन एक सुचारू रूप से चलने वाली “मशीन” हैं, जिन्होंने हमारे देश के इतिहास में अपनी तरह का सबसे बड़ा बिल पारित किया है।
Mahadev Betting App Scam : जयपुर के आलीशान होटल में ‘सट्टा किंग SAURABH’ गुपचुप तरीके से कर रहा था शादी, ED को देख दुल्हन और मंडप छोड़कर भागा.. दिल्ली में धराया
मैंने हमेशा EC खरीदने की अनिवर्यता का किया विरोध: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये एक महान कानून है जो हास्यास्पद इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अनिवार्यता को खत्म करता है। मैंने हमेशा से इलेक्ट्रिक कार खरीदने की अनिवार्यता का विरोध किया है। मैंने गैसोलीन से चलने वाली, हाइब्रिड (जो बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं), या नई तकनीकों से चलने वाली गाड़ियां खरीदने की आजादी की वकालत की है। मैंने दो साल तक इस पर अभियान चलाया है और ईमानदारी से कहूं तो जब एलॉन ने मुझे अपना पूर्ण और निर्विवाद समर्थन दिया। तो मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता है कि मैं ईवी अनिवार्यता को खत्म करने जा रहा हूं- यह मेरे हर भाषण में था और मेरी हर बातचीत में था। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन मैं अब बहुत हैरान था!
मंडी पहुंचीं कंगना : बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा करने के बाद कहा- 20 साल तक प्रदेश में सत्ता में नहीं आएगी कांग्रेस
बता दें कि ट्रंप और मस्क के बीच वन बिग ब्यूटीफुल कानून को लेकर मतभेद है। एक ओर ट्रंप का दावा है कि इस कानून अमेरिका को बहुत फायदा होगा। जबकि मस्क ने इस कानून के देश पर कर्ज बढ़ाने वाला करार दिया है। इसके बाद से दोनों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण है।
एलन मस्क की राजनीति में एंट्री; नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने का किया ऐलान, अब डोनाल्ड ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर
मस्क ने क्यों किया पार्टी का गठन?
मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 5 जून को टैक्स और खर्च में कटौती करने वाले बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद मस्क ने ट्रम्प सरकार से खुद को अलग कर लिया था। ट्रम्प का कहना था, ‘जब हमने अनिवार्य तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के कानून में कटौती करने की बात कही तो मस्क को दिक्कत होने लगी। मैं इलॉन से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है।’ इसके बाद मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रम्प को एहसान फरामोश बताते हुए लगातार कई ट्वीट किए। मस्क ने कहा, ‘मैं नहीं होता तो ट्रम्प चुनाव हार जाते।’ उन्होंने ट्रम्प पर महाभियोग चलाने तक की बात कही थी।
Big Beautiful Bill: संसद के दोनों सदनों से पास हुआ ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- लाखों परिवारों को ‘डेथ टैक्स’ से आजादी दिलाई, बड़ा सवाल- क्या अब राजनीति पार्टी बनाएंगे एलन मस्क?
दरअसल, मस्क का कहना था कि ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।’ हालांकि 4 जुलाई को ट्रम्प के साइन करने के बाद बिल कानून बन चुका है।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक