Donald Trump Health Update: अमेरिका के 79 साल के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ पिछले कई महीनों से गॉशिप के केंद्र बिंदु में है। समय-समय डोनाल्ड ट्रंप की ऐसी फोटो या वीडियो वायरल हो जाते हैं, जो यह चर्चा छेड़ जाता है कि ट्रंप की सेहत ठीक नहीं है। एक बार फिर नए साल के पहले ही दिन से डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के हाथों पर नीले निशान दिखे हैं। अब इसपर अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद जवाब दिया है।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी सेहत पर उठे सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वो बिल्कुल फिट हैं। ट्रंप ने कहा है कि उनके हाथ पर दिखने वाले नीले निशान (ब्रूज) किसी गिरने या स्वास्थ्य समस्या की वजह से नहीं हैं, बल्कि वो रोजाना ली जाने वाली एस्पिरिन दवा की वजह से हैं। साथ ही यह भी दावा किया गया था कि ट्रंप सार्वजनिक बैठक के दौरान सो गए थे। अब ट्रंप ने इस बात को भी खारिज किया है।
ट्रंप ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी सेहत को लेकर बार-बार उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि आइए सेहत की बात 25वीं बार फिर से करें। उन्होंने अपनी सेहत में किसी भी तरह की गिरावट से इनकार किया और कहा कि वो राष्ट्रपति के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए पूरी तरह फिट हैं। ट्रंप ने कहा, वो कहते हैं कि एस्पिरिन खून को पतला करने के लिए अच्छी होती है और मैं नहीं चाहता कि गाढ़ा खून मेरे दिल से बहे। मैं चाहता हूं कि अच्छा, पतला खून मेरे दिल से बहे। रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने कहा कि जब उनका हाथ जोर से लग जाता है तो वो उस पर मेकअप या पट्टी लगा लेते हैं। अपने हाथों पर पड़े नीले निशानों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह उस समय हुआ, जब उन्हें हाई-फाइव देते हुए उनकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी की अंगूठी उनके हाथ के पीछे लग गई थी।
सोने के दावों को लेकर क्या कहा?
ट्रंप को कई मौकों पर अपनी आंखें खुली रखने में मुश्किल होती देखी गई है, जिनमें नवंबर में ओवल ऑफिस की एक बैठक भी शामिल है। हालांकि, उन्होंने इस बात को खारिज किया। उन्होंने कहा कि मैं कभी ज्यादा सोने वाला व्यक्ति नहीं रहा। उन्होंने खुद को ऊंघता हुआ दिखने वाली घटनाओं को आराम के पल बताया। मैं बस आंखें बंद कर लेता हूं। यह मेरे लिए बहुत आरामदेह होता है. कभी-कभी वो मेरी पलक झपकते हुए तस्वीर ले लेते हैं।
79 साल के हैं ट्रंप
बता दें कि 79 साल की उम्र में ट्रंप अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन राष्ट्रपति पद छोड़ने के समय 82 साल के थे। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर लगातार हो रही चर्चा पर नाराजगी भी जताई। हाल के हफ्तों में मीडिया रिपोर्ट्स में उनके हाथों पर नीले निशान—जो कभी-कभी मेकअप से ढके हुए लगते हैं—और टखनों में सूजन को लेकर सवाल उठाए गए थे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


