USA Tariffs On China: चीन का अमेरिका को आंख दिखाना भारी पड़ गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 104% टैरिफ (104% tariff) लगा दिया है। यह नया टैक्स 9 अप्रैल की आधी रात से लागू हो गया है। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि अब चीन से आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 104 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा। अमेरिका ने ये कदम चीन द्वारा हालही में अमेरिकी आयात पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद उठाया है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

इससे पहले विगत सोमवार को डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाया गया 34% टैरिफ वापस नहीं लिया तो उसे मार्च में लगाए 20% और 2 अप्रैल को लगाए गए 34% टैरिफ के साथ बुधवार से 50% एक्स्ट्रा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ट्रम्प ने कहा था कि मैंने चेतावनी दी थी कि कोई भी देश जो अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए और काफी ज्यादा टैरिफ का सामना करना पड़ेगा, जो शुरुआत में तय किए गए टैरिफ से ज्यादा होंगे।

‘चीनी स्‍टार्टअप माइक्रोचिप बना रहे और भारतीय आइसक्रीम…,’ मंत्री पीयूष गोयल ने जताई चिंता, कहा- इंडियन आंत्रेपेन्‍योर्स चीप लेबर बना रहे

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने चीन द्वारा अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को एक गलती दिया। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका को चुनौती दी जाती है तो जवाब सशक्त और अडिग होता है। लेविट ने कहा, ‘चीन द्वारा जवाबी कार्रवाई करना एक गलती थी, जब अमेरिका पर हमला होता है तो वह और भी जोरदार तरीके से पलटवार करता है। यही कारण है कि आज (बुधवार) रात से चीन पर 104%  टैरिफ लागू हो जाएगा… अगर चीन कोई समझौता करने की कोशिश करता है तो वह बहुत ही उदार होगा।

डोनाल्ड ट्रंप 11वीं बार बनेंगे ‘नाना’: इसी महीने आएगी गुड न्यूज, अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे छोटी बेटी टिफनी बच्चे को देंगी जन्म

‘इकोनॉमिक सरेंडर का युग खत्म’

उन्होंने चीन की व्यापार नीतियों की तीखी आलोचना की और उस पर अमेरिकी श्रमिकों के लिए आर्थिक समस्याएं बढ़ाने का आरोप लगाया। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने ये स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिकी इकोनॉमिक सरेंडर का युग खत्म हो चुका है। ट्रंप अब अमेरिकी वर्कर्स और कंपनियों को मूर्खतापूर्ण व्यापार के हाथों बर्बाद होने मंजूरी नहीं देंगे, जो लाखों हाई-पेइंग जॉब्स को छीन लेती हैं और देश भर में समुदायों को खोखला कर देती हैं।

पेट्रोल-डीजल 2 रुपए महंगा! मोदी सरकार ने आम जनता को दिया झटका, आदेश के आधे घंटे बाद सरकार की सफाई भी आई

चीन पर कैसे लगा 104 प्रतिशत टैक्स 

अमेरिका ने अब चीन से आने वाले सामान पर कुल 104 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है। ये टैक्स तीन हिस्सों में लगाया गया है:

  • सबसे पहले अमेरिका ने इस साल की शुरुआत में 20 प्रतिशत टैक्स लगाया था.
  • फिर 2 अप्रैल को 34 प्रतिशत का “रिसिप्रोकल टैरिफ” लगाया गया.
  • अब डोनाल्ड ट्रंप ने 50 प्रतिशत का नया टैक्स और जोड़ दिया है.
  • इन तीनों को मिलाकर अब कुल 104 प्रतिशत टैक्स हो गया है.

ट्रंप सरकार का कहना है कि ये कदम अमेरिका के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है। ट्रंप का मानना है कि कई देश, खासकर चीन, व्यापार के मामले में अमेरिका के साथ ठीक बर्ताव नहीं कर रहे हैं। इसलिए वो चीन से कह रहे हैं कि वह अपनी व्यापार और टैक्स से जुड़ी नीतियों को बदले। इसी वजह से अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक रिश्ते और भी बिगड़ते जा रहे हैं।

धोती-कुर्ता और हाथ में बल्ला… वीरेंद्र सहवाग के साथ बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खेला क्रिकेट, विस्फोटक बल्लेबाजी कर उड़ाए सहवाग के होश, देखें वीडियो

चीन ने कहा था हम ट्रेड वॉर के लिए तैयार

ट्रम्प के बयान पर कल चीन ने कहा था कि हमारे ऊपर लगे टैरिफ को और बढ़ाने की धमकी देकर अमेरिका गलती के ऊपर गलती कर रहा है। इस धमकी से अमेरिका का ब्लैकमेलिंग करने वाला रवैया सामने आ रहा है। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। अगर अमेरिका अपने हिसाब से चलने की जिद करेगा तो चीन भी आखिर तक लड़ेगा। विगत रविवार को चीन ने दुनिया के लिए साफ संदेश भेजा था- ‘अगर ट्रेड वॉर हुआ, तो चीन पूरी तरह तैयार है- और इससे और मजबूत होकर निकलेगा।’ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली ने रविवार को एक टिप्पणी में लिखा: ‘अमेरिकी टैरिफ का असर जरूर होगा, लेकिन ‘आसमान नहीं गिरेगा।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m