Donald Trump On India-US Trade Deal: एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘टैरिफ बम’ (टैक्स) फोड़ा है। ट्रंप ने जापान-कोरिया और बांग्लादेश समेत 14 देशों पर लगाया 40% तक का भारी भरकम टैरिफ (Tariff) लगाया है। ट्रम्प प्रशासन ने सभी प्रभावित देशों को औपचारिक रूप से लेटर भेजकर इस निर्णय की जानकारी दी। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को घोषणा की कि वे ग्लोबल टैरिफ बढ़ाने की अंतिम तारीख 9 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त कर रहे हैं। वहीं भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बड़ी खुशखबरी दी। उन्होंने कहा है कि दोनों देश डील के बेहद करीब हैं।
‘हम नहीं खरीदेंगे…’, पाकिस्तान ने अपने दोस्त चीन को दिया तगड़ा झटका, 5वीं पीढ़ी के J-35 फाइटर जेट को लेकर कही ये बात
ट्रंप ने 14 देशों पर टैरिफ बढ़ाने की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी। उन्होंने बताया कि इस फैसले से जुड़े आधिकारिक पत्र सभी देशों के नेताओं को भेजे जा चुके हैं। ट्रंप ने इसे टैरिफ लेटर्स की एक नई लहर बताया।
‘अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ

ट्रंप ने 14 देशों को भेजे गए आधिकारिक पत्रों में सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि अगर वे बदले की कार्रवाई के तहत अमेरिका पर टैरिफ (शुल्क) बढ़ाते हैं तो अमेरिका भी उतना ही टैक्स और ज्यादा जोड़ देगा। उन्होंने साफ तौर पर लिखा, “अगर आपने किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाए तो आपने जितना प्रतिशत बढ़ाया होगा, हम उस पर उतना ही अतिरिक्त टैक्स और जोड़ देंगे।
‘मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ’, भोजपुरी स्टार निरहुआ ने राज-उद्धव ठाकरे को दिया चैलेंज
ट्रेड डील को लेकर कही बड़ी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए टैरिफ का ऐलान करने के साथ ही India-US Trade Deal को लेकर बात की और कहा, ‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं। हमने ब्रिटेन (UK) और चीन (China) के साथ सौदा किया है। ट्रंप के मुताबिक, हमने जिन देशों को टैरिफ लेटर भेजा है उनके साथ भी मुलाकात की है और हमें नहीं लगता कि हम सौदा कर पाएंगे, इसलिए उन्हें एक पत्र भेजा गया है। यही नहीं हम अन्य देशों को पत्र भेज रहे हैं, जिसमें उन्हें बताया जा रहा है कि उन्हें कितना टैरिफ देना होगा। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे लगाए गए टैरिफ के बाद कुछ देश शायद थोड़ा समायोजन करेंगे, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि उनके पास कोई वैध कारण है या नहीं।
‘देश में बढ़ रही है गरीबी…,’ अपनी ही सरकार के दावों की नितिन गडकरी ने खोली पोल; बोले- कुछ लोगों के पास ही जमा हो रहा है पैसा
14 देशों पर टैरिफ की घोषणा
शुरुआत में ट्रंप ने जापान और साउथ कोरिया पर 25-25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने पांच अन्य देशों – म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया पर भी भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने पांच और देशों के राष्ट्र अध्यक्षों को पत्र जारी कर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, जिसमें ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड शामिल हैं।

‘आओ बिहार, पटक-पटककर मारेंगे..’ भाषा विवाद पर निशिकांत दुबे का ठाकरे बंधुओं पर फूटा गुस्सा, उद्धव ठाकरे ने कह दिया ‘लकड़बग्घा’
किस देश पर कितना टैरिफ
- जापान: 25% टैरिफ
- साउथ कोरिया: 25% टैरिफ
- म्यांमार: 40% टैरिफ
- लाओस: 40% टैरिफ
- दक्षिण अफ्रीका: 30% टैरिफ
- कजाकिस्तान: 25% टैरिफ
- मलेशिया: 25% टैरिफ
- ट्यूनीशिया:25% टैरिफ
- इंडोनेशिया:32% टैरिफ
- बोस्निया:30% टैरिफ
- बांग्लादेश: 35% टैरिफ
- सर्बिया:35% टैरिफ
- कंबोडिया: 36% टैरिफ
- थाईलैंड:36% टैरिफ
यमुना में अवैध खनन मामला : सीएम रेखा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, तत्काल एक्शन लेने का किया आग्रह
ट्रंप ने बताया अमेरिका के लिए टैरिफ क्यों जरूरी
उन्होंने यह भी कहा कि ये नए टैरिफ जरूरी हैं ताकि उन सालों पुरानी गलत नीतियों को सुधारा जा सके जिनमें अमेरिका पर भारी व्यापार घाटा (Trade Deficit) थोप दिया गया था। ट्रंप के मुताबिक, इन नीतियों में टैरिफ और गैर-टैरिफ अड़चनें दोनों शामिल रही हैं। ट्रंप ने कहा, “अमेरिका पर पड़ा यह व्यापार घाटा हमारी अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।
‘मैं नहीं सीखूंगा मराठी, क्या करना है बोल…,’ हिंदी-मराठी भाषा विवाद में कूदे दिग्गज इन्वेस्टर सुशील केडिया, राज ठाकरे को दिया ओपन चैलेंज
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक