Donald Trump insults Australian Ambassador Kevin Rudd: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूएस में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत केविन रुड के बीच तकरार जारी है। इसका नजारा सोमवार को व्हाइट हाउस में हुए पीसी (प्रेस कॉन्फ्रेंस) में भी देखने को मिला। पीसी में ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के केविन रुड की बेइज्जती कर दी। जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त ऑस्ट्रेलियाआ पीएम एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) भी वहां मौजूद थे।

दरअसल अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार (20 अक्टूबर) को एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह डील रेयर अर्थ मिनरल्स और क्रिटिकल मिनरल्स से जुड़ी है, जो इलेक्ट्रिक वाहन, जेट इंजन और रक्षा उपकरण बनाने में जरूरी हैं। इसे लेकर ही व्हाइट हाउस में पीसी बुलाई गई।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आमना-सामना ऑस्ट्रेलियाई राजदूत केविन रुड से हो गया। एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या उन्हें प्रधानमंत्री अल्बानीज की सरकार या राजदूत रुड के पुराने बयानों से कोई दिक्कत है? इस पर ट्रंप ने जवाब दिया, “मुझे उनके बारे में कुछ नहीं पता, जबकि केविन रुड उसी कमरे में मौजूद थे। इसके बाद ट्रंप ने रुड से पूछा, “क्या आपने कुछ गलत किया था? क्या आप अब भी सरकार में हैं?” इस पर रुड ने मुस्कुराते हुए कहा, “नहीं, मिस्टर प्रेसिडेंट मैं इस पद पर आने से पहले सरकार में था।

मुलाकात के दौरान ट्रंप ने रुड से क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाद में ओवल ऑफिस में मुलाकात के दौरान ट्रंप ने रुड से कहा, “मुझे तुम पसंद नहीं हो और शायद कभी नहीं होंगे। दोनों के बीच यह खटास नई नहीं है। साल 2020 में केविन रुड ने ट्रंप को इतिहास का सबसे विनाशकारी राष्ट्रपति कहा था, जिसके जवाब में ट्रंप ने रुड को “गंदा” और “कम समझदार” व्यक्ति बताया था।

पीएम अल्बनीज ने की अमेरिका के साथ रिश्ते मजबूत करने की कोशिश

हालांकि इस तनाव के बीच भी प्रधानमंत्री अल्बनीज ने अमेरिका के साथ रिश्ते मजबूत करने की कोशिश की। दोनों देशों ने दुर्लभ खनिज (Rare Earths) और क्रिटिकल मिनरल्स पर सहयोग बढ़ाने के लिए नया समझौता किया, जिससे चीन पर निर्भरता घटाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इस मुलाकात का एक और अहम पहलू यह था कि ट्रंप प्रशासन इस समय AUKUS रक्षा समझौते की समीक्षा कर रहा है, जिसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m