Trump Tariff on India to be raised: अमेरिका से भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत पर 500% टैरिफ (500% tariff on India) लगा सकते हैं। रूस से तेल (Russian oil) खरीदने के लिए ये दंड अमेरिकी राष्ट्रपति भारत पर लगा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप अगले हफ्ते में लिमिट क्रॉस करते हुए टैरिफ का भारी बोझ भारत पर लगा सकते हैं। भारत के साथ-साथ चीन पर भी ट्रंप 500 फीसदी टैरिफ लगा सकते हैं।

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे बिल को मंजूरी दे दी है, जिससे रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। बिल लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेट सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने मिलकर पेश किया है। इसके बाद भारत और चीन पर अमेरिकी टैरिफ बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। यह कदम यूक्रेन युद्ध के बीच रूस पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है।

सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने घोषणा की कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों, जिनमें भारत, चीन और ब्राजील शामिल हैं, पर प्रतिबंध लगाने वाले द्विदलीय विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक का उद्देश्य यूक्रेन संघर्ष के बीच पुतिन की युद्ध मशीन को बढ़ावा देने वाले” देशों पर आर्थिक दबाव डालना है। इस विधेयक पर अगले सप्ताह मतदान हो सकता है। इसके तहत ऐसे देशों पर सख्ती लगाई जा सकेगी जो जानबूझकर रूस से तेल और यूरेनियम खरीद रहे हैं। अमेरिका का कहना है कि इससे रूस को जंग जारी रखने के लिए पैसा मिलता है।

भारत को लेकर ट्रंप का बयान
हाल के दिनों में ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि भारत पर नए टैक्स लगाए जा सकते हैं। एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते थे कि वह खुश नहीं हैं। ट्रंप ने कहा, ‘पीएम मोदी अच्छे आदमी हैं, लेकिन मुझे खुश रखना जरूरी था। हम बहुत जल्दी टैक्स बढ़ा सकते हैं।

चावल पर भी टैक्स की चेतावनी
पिछले महीने ट्रंप ने भारतीय चावल पर भी नया टैक्स लगाने की धमकी दी थी। यह बात तब सामने आई, जब व्हाइट हाउस में अमेरिकी किसानों ने भारत, चीन और थाईलैंड पर सस्ता अनाज बेचने का आरोप लगाया।

भारत, चीन और ब्राजील पर दबाव
सीनेटर ग्राहम के मुताबिक, इस बिल से राष्ट्रपति ट्रंप को भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर दबाव बनाने की ताकत मिलेगी, ताकि वे सस्ता रूसी तेल खरीदना बंद करें। पिछले साल ट्रंप ने भारत से आने वाले सामान पर 25 फीसदी टैक्स लगाया था। इसके साथ ही रूस से तेल खरीदने पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैक्स भी लगाया था। इससे कुछ भारतीय सामानों पर कुल टैक्स 50 फीसदी तक पहुंच गया और दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई।

ट्रम्प का दावा, प्रधानमंत्री मोदी नाखुश

इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद के कारण अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए हाई टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाखुश हैं। हाउस रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों की बैठक में बोलते हुए ट्रम्प ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके संबंध सौहार्दपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन टैरिफ के मुद्दे ने कुछ तनाव पैदा कर दिया है। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं, लेकिन वे मुझसे खुश नहीं हैं क्योंकि भारत हाई टैरिफ का भुगतान कर रहा है। ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर भारत रूसी तेल आयात को लेकर अमेरिकी चिंताओं का समाधान नहीं करता है तो वाशिंगटन टैरिफ को और बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m